• Mon. Feb 24th, 2025

    अब आ रहा नया फीचर व्हाट्सअप पर मिलेगा मिस्ड कॉल का अलर्ट

    शुरुआत में यह फीचर iOS पर बिजनेस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बाद में कंपनी इसे बाकी यूजर्स के लिए लाया जा सकता है। फीचर तब काम करेगा जब बिजनेस अकाउंट के यूजर ने डू नॉट डिस्टर्ब एक्टिवेट किया होव्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है। शुरुआत में यह फीचर iOS पर बिजनेस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मिस्ड कॉल अलर्ट तब काम करेगा जब बिजनेस अकाउंट के यूजर ने डू नॉट डिस्टर्ब फीचर को एक्टिवेट किया हो।

    WABetaInfo ने लिखा, “व्हाट्सएप अब एक नई सुविधा शुरू कर रहा है जो यूजर्स को यह समझने में मदद करता है कि उन्होंने कॉल क्यों मिस की। “WABetaInfo का कहना है, “जब आपको व्हाट्सएप पर कोई कॉल करे और डू नॉट डिस्टर्ब मोड इनेबल होने की वजह से नोटिफिकेशन बंद पड़े हों, ऐसे में कॉल हिस्ट्री में एक नया लेबल दिखाई देगा। यह बताएगा कि आपने कॉल को मिस कर दिया है क्योंकि यह डू नॉट डिस्टर्ब मोड की वजह से साइलेंस हो गया।”

    Share With Your Friends If you Loved it!