• Sun. Dec 22nd, 2024

    जम्मू-कश्मीर में 5 दिनों के भीतर आतंकियों द्वारा प्रवासी मजदूर पर दूसरा हमला

    Terror Attack Biggest Attack On Migrant Workers

    कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर आतंकी हमले लगातार जारी हैं। एक बार फिर आतंकियों ने प्रवासी मजदूर को निशाना बनाया है। दक्षिण कश्मीर के त्राल के बटगुंड इलाके में आज सुबह मजदूर को गोली मारी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है। घायल मजदूर उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है। बीते कुछ दिनों में यह दूसरी ऐसी घटना है।

    Also read: महाराष्ट्र: पिंपरी चिंचवड़ में पानी की टंकी का हिस्सा गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 7 घायल

    प्रवासी मजदूर पर फिर आतंकी हमला

    गांदरबल के गगनगीर में प्रवासी मजदूरों पर हमले के चार दिनों बाद आज आतंकियों ने एक और मजदूर को निशाना बनाया। सुबह तड़के हुए इस हमले ने सभी प्रवासी नागरिकों में दहशत फैला दी है। रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों के कारण कश्मीर से प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। हालांकि, पुलिस और नागरिक प्रशासन पलायन की खबरों का खंडन कर रहे हैं। गगनगीर में 6 प्रवासियों सहित सात लोगों की हत्या के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

    Also read: Realtor Found Dead in Burning Fortuner Was Strangled by Friends: Police Report

    कश्मीर में असुरक्षित महसूस कर रहे प्रवासी मजदूर

    पिछले हफ्ते शोपियां में भी आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गांदरबल में हुए आतंकी हमले के बाद से वहां के प्रवासी मजदूरों में भी डर का माहौल है. वह खुद को असुरक्षित और भयभीत महसूस कर रहे हैं. उनको लग रहा है कि वह एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर आ गए है.

    पिछले दिनों हुई थी 6 मजदूरों की हत्या

    Also read: गैंगस्टर छोटा राजन को जया शेट्टी केस में मिली जमानत

    जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय हाईवे पर एक सुरंग बनाई जा रही है. 20 अक्तूबर को निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने हमला कर एक डॉक्टर और छह मजदूरों की जान ले ली. अधिकारियों ने बताया कि जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग परियोजना पर कार्यरत मजदूर और अन्य कर्मियों के देर शाम अपने शिविर में वापस लौटते समय आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया था. घटना के समय मजदूर खाना खा रहे थे. अचानक बत्ती गुल हुई और मजदूरों पर फायरिंग शुरू हो गई. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली थी.

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “जम्मू-कश्मीर में 5 दिनों के भीतर आतंकियों द्वारा प्रवासी मजदूर पर दूसरा हमला”

    Comments are closed.