• Tue. Nov 5th, 2024

    दहला देने वाली घटना: तीन की हत्या, चार को फांसी

    court decision

    उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में हुए तिहरे हत्याकांड में अदालत ने चार लोगों को फांसी की सजा सुनाई है। यह घटना करहल थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की है, जहां जमीन के बंटवारे को लेकर पिता, सौतेली मां और भाई की हत्या कर दी गई थी।

    घटना की जड़ में सुखराम द्वारा अपनी जमीन का बंटवारा न करने की जिद थी। सुखराम ने अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली थी, जिससे पहली पत्नी का पुत्र मनीष नाराज था। मनीष ने इसी नाराजगी में अपने पिता सुखराम, सौतेली मां सुषमा और सौतेले भाई अभिषेक की हत्या कर दी थी।

    Also Read: शाहरुख और सलमान की जोड़ी इस बड़े प्रोजेक्ट में लाएगी धमाल

    हत्या के बाद मनीष, उसके रिश्तेदार वीरेंद्र यादव और कमलेश उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया गया। 28 जनवरी 2022 को एफटीसी द्वितीय जज तरन्नुम खान ने तीनों को फांसी की सजा सुनाई। मामले में रचना, जो सुखराम की बेटी है, ने अदालत में गवाही दी थी, जिसके आधार पर दोषियों को सजा मिली।

    Also Read: इस्तीफा के बाद अरविंद केजरीवाल छोड़ेंगे सरकारी आवास और सुविधाएं

    सजा के फैसले के दौरान चौथे आरोपी सुनील को 17 सितंबर को फांसी की सजा सुनाई गई। सुनील ने अदालत में गुमसुम रहकर फैसले को सुना और बिना किसी से बात किए जेल वापस चला गया।

    घटना से पहले मुख्य आरोपी मनीष यादव ने अदालत के कटघरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की थी।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “दहला देने वाली घटना: तीन की हत्या, चार को फांसी”

    Comments are closed.