• Fri. Jan 24th, 2025

    Twitter CoTweets feature: एक साथ दो लोग कर सकेंगे ट्वीट, जानिए क्या है ट्विटर का नया फीचर

    सार

    CoTweet ऐसा ट्वीट है जिन्हें दो यूजर्स मिलकर एक साथ करते हैं। यह ट्वीट दोनों यूजर्स की प्रोफाइल पर एक साथ दिखाई भी देता है।

    विस्तार

    माइक्रो ब्लॉगिंग व सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर एक नए फीचर को-ट्वीट (CoTweets) पर काम कर रहा है। इस फीचर का यूज करके दो यूजर एक साथ ट्वीट कर सकेंगे यानी अभी तक यूजर्स अपने ट्विटर हैंडल से अपने यूजर नेम के साथ ट्वीट करते हैं, लेकिन नए फीचर आने के बाद दो यूजर मिलकर भी ट्वीट कर पाएंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम के कॉलेबोरेशन (collaboration) फीचर की तरह है। अभी यह फीचर अपने ट्रायल फेज में है और कनाडा, अमेरिका और कोरिया के कुछ यूजर्स के लिए ही लाइव हुआ है। चलिए इस फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    क्या है CoTweet ?

    CoTweet ऐसा ट्वीट है जिन्हें दो यूजर्स मिलकर एक साथ करते हैं। यह ट्वीट दोनों यूजर्स की प्रोफाइल पर एक साथ दिखाई भी देता है। दोनों यूजर्स के फॉलोअर अपनी टाइमलाइन पर इन ट्वीट्स को देख भी पाएंगे। कॉलेब वाले इस फीचर्स को इंस्टाग्राम की तर्ज पर डिजाइन किया जा रहा है। अब यदि आपको ट्विटर पर एक ट्वीट पर दो प्रोफाइल दिखे तो समझ पाएंगे कि यह ट्वीट को-ट्वीट (CoTweet) है।  

    CoTweet Request भी भेज सकेंगे

    इस फीचर के आने के बाद आप अपने ट्विटर पर CoTweet के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकेंगे। आप केवल अपने ऐसे यूजर्स को ही रिक्वेस्ट कर पाएंगे जो आपको फॉलो करते हैं और उस यूजर का अकाउंट पब्लिक होना भी जरूरी है। यूजर्स जिसका ट्विटर अकाउंट प्राइवेट है वह इस फीचर का उपयोग नहीं कर पाएंगे। उन्हें पहले अपना अकाउंट पब्लिक करना होगा और दूसरे यूजर को फॉलो करना होगा। इस फीचर का उपयोग करने के लिए दूसरे यूजर्स का भी आपको फॉलो करना जरूरी है।

    CoTweet ऐसे करता है काम

    CoTweet करने के लिए कॉन्टेंट पर दोनों यूजर की सहमति आवश्यक है। इस फीचर में CoTweet करने के लिए एक यूजर अपनी प्रोफाइल से कॉन्टेंट लिखेगा और दूसरे यूजर से उसे CoTweet करने के लिए इनवाइट करेगा। इनविटेशन रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद CoTweet दोनों यूजर्स की प्रोफाइल पर एक साथ एक ही टाइम पर पोस्ट हो जाएगा। 

    Share With Your Friends If you Loved it!