• Wed. Jan 22nd, 2025

    UP डिलीवरी बॉय मर्डर: 5 घंटे घर में लाश, 10 किमी दूर लगाया ठिकाने

    Delivery Boy Murder

    लखनऊ के चिनहट इलाके में डिलीवरी बॉय भरत कुमार प्रजापति की हत्या दोपहर करीब पौने तीन बजे की गई। हत्या के बाद आरोपी पांच घंटे तक लाश घर में रखे रहे। देर शाम साढ़े सात बजे लाश को कार में रखकर 10 किलोमीटर दूर नहर में फेंक दिया। इस दौरान आरोपी कई पुलिस चौकियों और पिकेट पॉइंट्स से गुजरे, लेकिन किसी को शक नहीं हुआ।

    भरत की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद उनके भाई ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जल्द से जल्द तलाश की गुहार लगाई। पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों से चौंकाने वाले खुलासे किए हैं और डिलीवरी बॉय की लाश की तलाश जारी है।

    Also Read:दीपावली 2024: तारीख पर संशय, काशी और इंदौर के विद्वानों में मतभेद

    आरोपियों ने बताया कि उन्होंने भरत से मोबाइल और पैसे छीने थे। जब भरत ने विरोध किया तो उन्होंने उसे घर के अंदर ले जाकर पीटा और गला घोंट दिया। लाश को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने “क्राइम पेट्रोल” से प्रेरणा ली और लाश को बैग में भरकर नहर में फेंक दिया।

    Also Read: Rajinikanth Admitted to Chennai Hospital for Scheduled Procedure

    पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने हत्या के बाद भरत की बाइक दूसरे मोहल्ले में खड़ी की और सबूत मिटाने के लिए फर्श और कार की साफ-सफाई भी की। पुलिस गजानन की बहन की भूमिका की भी जांच कर रही है, क्योंकि हत्या गजानन के घर पर हुई थी।

    Share With Your Friends If you Loved it!