• Wed. Jan 22nd, 2025

    UP News : पॉवर कॉर्पोरेशन के 115 एई बने एक्सईएन, प्रोन्नति व नई तैनाती के आदेश जारी

    सार

    उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के अभियंताओं की पदोन्नति और नई तैनाती की गई है। इस प्रक्रिया के तहत लंबे समय से खाली चल रहे अधिशासी अभियंता के पदों पर सहायक अभियंताओं को प्रोन्नति की गई है।

    विस्तार

    पॉवर कॉर्पोरेशन के 115 सहायक अभियंताओं की अधिशासी अभियंता के पद पर प्रोन्नति कर दी गई है। पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने इन अभियंताओं की प्रोन्नति तथा नई तैनाती के आदेश जारी कर दिए। प्रोन्नत अभियंताओं को विद्युत वितरण निगमों और ट्रांसमिशन कार्पोरेशन में तैनाती दी गई है।

    गौरतलब है कि हाल ही में पॉवर कॉर्पोरेशन प्रबंधन ने चयन वर्ष 2013-14 और 2014-15 के 478 सहायक अभियंताओं की अंतिम ज्येष्ठता सूची जारी की थी। इसके बाद लंबे समय से खाली चल रहे अधिशासी अभियंता के 115 रिक्त पदों पर सहायक अभियंताओं की प्रोन्नति कर दी गई है।

    पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों के अनुसार इससे फील्ड में कामकाज में सुधार होगा। अधिशासी अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नतियां न होने से कामकाज पर खासा असर पड़ रहा था। राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के पदाधिकारियों ने पदोन्नतियों के लिए पॉवर कॉर्पोरेशन प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बेहतर उपभोक्ता सेवा प्रदान करने समेत अन्य कार्यकलापों को सरकार की मंशा के अनुरूप क्रियान्वित करने में सफलता मिलेगी।

    Share With Your Friends If you Loved it!