• Sun. Dec 22nd, 2024

    उर्फी ने विदेशी स्टाइल फॉलो करने के चक्कर में पहन ली फॉयल पेपर ड्रेस, हो गईं ट्रोल

    urfi

    नई दिल्ली: अपने आउटफिट को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बर सुर्खियों में आ गई हैं.

    हाल ही में एक्ट्रेस को ऐसी ड्रेस में देखा गया, जिसने सबके होश उड़ा दिए.

    उर्फी (Urfi Javed Dress) ने फॉयल पेपर से कुछ ऐसा कमाल किया है कि लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए.

    बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अपने अजीबो-गरीब फैशन स्टेटमेंट के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं और अपने कपड़ों और स्टाइल के लिए ट्रोल भी खूब होती हैं।

    उर्फी ने भी शायद इस ट्रोलिंग में छिपी शोहरत का सबक सीख लिया है, इसलिए मौका मिलते ही ऐसे कपड़े पहनकर पैपराजी के सामने आ जाती हैं, जो उन्हें चर्चा में ला देता है।

    मगर, इस बार तो उर्फी ने ऐसा कमाल किया है, जिसे देखकर हंसी रोक पाना मुश्किल है और एक बार फिर वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गयी हैं। 

    पैपराजी फोटोग्राफर वीरल भयानी ने उर्फी का एक वीडियो शेयर किया है

    पैपराजी फोटोग्राफर वीरल भयानी ने उर्फी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सिल्वर फॉइल लपेटे हुए नजर आ रही हैं।

    उर्फी ने सिल्वर फॉइल इस अंदाज में लपेटा है, जैसे ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहनी हो।

    जैसे इतना काफी नहीं था।

    सिर पर उसी फॉइल का मुकुट भी बनाकर लगा लिया है।

    अब सवाल यह उठा कि उर्फी ने यह स्वांग क्यों किया? तो इसका जवाब वीडियो के अंत में मिल जाता है।

    दरअसल, उर्फी ने मशहूर सिंगर रिहाना के एक मेट गाला लुक को कॉपी करते हुए सिल्वर फॉइल से अपनी ड्रेस तैयार की है, जो सिंगर ने 2018 में स्पोर्ट किया था। 

    जाहिर है कि उर्फी के इस बोल्ड एंड वीयर्ड अवतार को लोग पचा नहीं सके और कमेंट्स की झड़ी लग गयी।

    एक बेहद निराश फैन ने लिखा- हे भगवान, इसने तो सिल्वर फॉइल के मायने ही बदल दिये।

    RIP सिल्वर फॉइल यूजर्स।

    एक अन्य यूजर ने लिखा- कमाल का टैलेंट है।

    मेट गाला में तो नहीं, मीना बाजार में खड़ा कर दो इसको।

    एक और यूजर ने लिखा- जमाटो, स्विगी से ऑर्डर करते हैं तो चपाती इसी में लिपटकर आती है।

    कुछ लोगों ने उर्फी के इस स्टाइल सेंस को करियर के लिए उनके डेस्परेशन से जोड़ते हुए कमेंट किया कि कोई डायरेक्टर इसे फोन करके बुलाएगा, तभी यह शांत होगी।

    बता दें, उर्फी ने यह वीडियो एक ऐप के लिए शूट करवाया है।

    उर्फी जावेद को बिग बॉस ओटीटी से सुर्खियां मिली थीं।

    शो में वो अपने बोल्ड एटिट्यूड के लिए चर्चा में रही थीं।

    उर्फी ने लगाया आरोप

    हाल ही में उर्फी (Urfi Javed) ने अपने एक्स को लेकर भी खुलासा किया था.

    उर्फी जावेद ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था उन्होंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड पारस कलनावत के कारण टीवी शो अनुपमा खोया था.

    उर्फी ने पारस के साथ रिलेशनशिप को बचपने में की गई गलती बताया था.

    उन्होंने कहा था, मैं उसे रिलेशनशिप नहीं मानती.

    बचपने में की गई गलती थी. एक महीने में ही मैं ब्रेकअप करना चाहती थी.

    Share With Your Friends If you Loved it!