• Mon. Dec 23rd, 2024

    Viral video:कुत्ते ने पीछे से आकर कर दी ऐसी ‘हरकत’,फोन पर बात कर रही थी लड़की

    viral video

    ज्यादातर लोग अपनी सुरक्षा के लिए कुत्ते पालते हैं, हालांकि अब कई लोग शौक की वजह से भी कुत्तों को पालने लगे हैं.

    लोग अपने कुत्तों की खूब देखभाल करते हैं.

    वहीं कुत्ते इतने ज्यादा समझदार होते हैं कि जब उनका मालिक उसे नजरअंदाज करने की कोशिश करता है तो वह कुछ ऐसी चीजें करते हैं, जिससे उनका मालिक उन्हें भाव देने लगे. 

    सोशल मीडिया पर आज हमें एक ऐसा video मिला, जिसमें एक कुत्ते ने अपनी मालकिन के साथ ऐसी हरकत की जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.

    video में आप देख सकते हैं कि एक लड़की संभवतः अपने कुत्ते को टहलाने लेकर गई थी.

    इस दौरान वह अपने कुत्ते को छोड़कर एक जगह जाकर बैठ जाती है और किसी से फोन पर बात करने लगती है.

    video में आप देख सकते हैं कि लड़की रेत की एक ढेर पर बैठकर फोन पर बात कर रही है. 

    इसके बाद जो होता है, उसे देखकर आप पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.

    दरअसल, अपनी मालकिन को फोन पर बात करते देखकर शायद कुत्ते को अच्छा नहीं लगता है.

    क्योंकि फोन पर बात करते समय मालकिन कुत्ते पर ध्यान नहीं दे रही थी.

    इसके बाद कुत्ता खुद को नजरअंदाज होता देख शायद गुस्सा हो जाता है.

    फिर वह दौड़कर रेत की ढेर के पास पहुंच जाता है, जिस रेत पर बैठकर उसकी मालकिन फोन पर बात कर रही होती है.

    कुत्ते के ‘कारनामे’ से नीचे पलट जाती है लड़की

    कुत्ता अपनी मालकिन के पीछे पहुंचता है और अपने पैरों से रेत हटाने लगता है.

    दूसरी तरफ कुत्ते की इस हरकत से अनजान लड़की फोन पर बात ही कर रही होती है.

    इस दौरान कुत्ता काफी तेजी से रेत हटाता है जिससे लड़की के नीचे से रेत हट जाता है.

    इसके बाद लड़की लुढ़कते हुए नीचे पलट जाती है.

    वीडियो में देख सकते हैं कि कुत्ता भी लड़की के साथ नीचे की ओर खिसक जाता है. 

    वीडियो देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हुआ जा रहा है.

    वीडियो को @ViralPosts5 नामक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.

    इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

    वीडियो को अब तक 67 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वहीं 2700 से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. 

    Share With Your Friends If you Loved it!