• Thu. Jan 23rd, 2025

    विराट-रोहित आखिरी वर्ल्ड कप खेल सकते हैं:10 दिग्गजों की उम्र 32 साल से ज्यादा

    The ICC men’s Twenty20 World Cup trophy is pictured before the start of the cricket match between Namibia and New Zealand at the Sharjah Cricket Stadium in Sharjah on November 5, 2021. (Photo by Giuseppe CACACE / AFP)

    16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का इंतजार हर क्रिकेट फैन को है। दुनिया के 16 देशों के क्रिकेट सितारे इसमें शिरकत करने वाले हैं। इनमें कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं जिनके लिए ये आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है। इन खिलाड़ियों की टॉप-10 लिस्ट में भारत से भी कई खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें चार खिलाड़ी तो इस वर्ल्ड कप टीम की कप्तानी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्यों यह वर्ल्ड कप इनके लिए टी-20 फॉर्मेट में आखिरी मेगा टूर्नामेंट साबित हो सकता है…

    10. स्टीव स्मिथ
    ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का टी-20 करियर कुछ खास नहीं चल रहा है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। 2021 में स्मिथ का औसत सिर्फ 20 का है और वह 120 के स्ट्राइक रेट से रन बना पा रहे हैं। वहीं, उनकी उम्र भी 33 साल की हो गई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब युवा खिलाड़ियों की तरफ जाएगी ऐसे में स्मिथ का ये आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप हो सकता है।

    9. शाकिब अल हसन
    इस वर्ल्ड कप में 35 साल के हो चुके शाकिब अल हसन के हाथों में बांग्लादेश टीम की कमान है। शाकिब का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। वह 16 साल से बांग्लादेश के लिए टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं। एशिया कप में शाकिब की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में उनकी कप्तानी में टीम वर्ल्ड कप में फॉर्म में लौटना चाहेगी और शाकिब जिनका यह आखिरी वर्ल्ड कप माना जा रहा है, वह भी इसे यादगार बनाना चाहेंगे।

    8. डेविड मलान
    इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान इस समय दुनिया के सबसे शानदार टी-20 बल्लेबाज माने जाते हैं। हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनका बल्ला खूब बोला था। उन्होंने सीरीज के दूसरे टी-20 में 82 रन की पारी खेली थी। मलान का ये वर्ल्ड कप क्यों आखिरी हो सकता है, इसके पीछे सबसे बड़ा कारण उनकी उम्र है। मलान अभी 35 साल के हैं और अगले वर्ल्ड कप तक 37 साल के हो जाएंगे। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि वह अगले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

    7. मोहम्मद नबी
    अफगानिस्तान टीम के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर और कप्तान मोहम्मद नबी आने वाली एक जनवरी को 38 साल के हो जाएंगे। उनका भी यह आखिरी ही वर्ल्ड कप होने वाला है। 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है और तब तक नबी 40 साल के हो जाएंगे। ऐसे में नबी 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप को यादगार बनाना चाहेंगे। एशिया कप में नबी की ही कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था।

    6. मार्टिन गुप्टिल
    न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज गुप्टिल का यह आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप साबित हो सकता है यह तय माना जा रहा है। 36 साल के हो चुके गुप्टिल पिछली कई सीरीज से टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ हुई ट्राएंगुलर सीरीज में भी वो टीम का हिस्सा नहीं थे। फिन एलन और डेवन कॉनवे ओपनिंग कर रहे थे। ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट युवा खिलाड़ियों को ही टी-20 क्रिकेट में मौका देना चाहेगी।

    2024 के वर्ल्ड कप तक गुप्टिल 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में इस खिलाड़ी का भी ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।

    5. एरोन फिंच
    ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद यानी 17 नवंबर को 36 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनका भी यह आखिरी ही टी-20 वर्ल्ड कप माना जा रहा है। फिंच अपनी कप्तानी में टीम को 2021 में वर्ल्ड कप दिला चुके हैं। वह लगातार दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जिताने के इरादे से इस बार मैदान पर उतरेंगे।

    उनका फॉर्म भी उनका साथ नहीं दे रहा है। इस साल उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 25 की औसत से रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 122 का रहा है। अभी हाल ही में उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है। ऐसे में यह वर्ल्ड कप उनका आखिरी साबित हो सकता है।

    4. डेविड वार्नर
    ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अभी 35 साल के हैं। 27 अक्टूबर को वह 36 साल के हो जाएंगे। 13 साल से वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं। 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में वह ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी थे। वहीं, अगले वर्ल्ड कप तक वह 38 साल के हो जाएंगे।

    टीम के पास कैमरून ग्रीन जैसा युवा खिलाड़ी है जो ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में लगातार ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा करता आ रहा है। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि वार्नर का ये आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप हो सकता है।

    3. दिनेश कार्तिक
    टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला। कार्तिक की उम्र अभी 37 साल है और 2024 के वर्ल्ड कप तक वह 39 साल के हो जाएंगे। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में युवाओं को ज्यादा मौके मिलते हैं। भारतीय टीम के पास ऋषभ पंत, ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। ऐसे में कार्तिक को हम किसी भी ICC टूर्नामेंट में आखिरी बार खेलते हुए देख सकते हैं।

    2. रोहित शर्मा
    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की उम्र 36 साल हो गई है। अगले वर्ल्ड कप तक वह 38 साल के हो जाएंगे। खराब फिटनेस और रेस्ट लेने के चलते रोहित पिछले एक साल में खेले गए 59 इंटरनेशनल मैचों में 25 का हिस्सा नहीं थे। उनके लिए भी 38 साल की उम्र में तीनों फॉर्मेट खेलना काफी मुश्किल होगा। ऐसे में 2022 का वर्ल्ड कप इस खिलाड़ी के लिए आखिरी साबित हो सकता है।

    1. विराट कोहली
    विराट कोहली 34 साल के हैं। अगला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला जाना है। तब तक इस खिलाड़ी की उम्र 36 साल की हो जाएगी। पिछले 3 साल में उनका फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है। 2024 तक 36 साल की उम्र में तीन फॉर्मेट खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा।

    विराट के करियर पर अगर एक नजर डाली जाए तो वो टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा तरजीह देते हैं। विराट पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद हुए भारत के 35 में से 21 टी-20 मैच नहीं खेले हैं। ऐसे में यह संभव है कि वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दें। हालांकि, वह IPL जैसी टी-20 लीग खेलते रहेंगे।

    Share With Your Friends If you Loved it!