विराट कोहली के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं गुजरे हैं. बल्ले के लगातार खामोश रहने के साथ-साथ विराट को कप्तानी से भी इस्तीफा देना पड़ा था. कप्तानी छोड़ने को लेकर अब पहली बार विराट खुलकर बोलते नजर आए हैं. एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उनको सिर्फ और सिर्फ धोनी का मैसेज आया.
विराट ने आगे कहा कि उनका नंबर बहुत से लोग के पास है और काफी लोग उन्हें टीवी पर सलाह भी देते हैं, लेकिन किसी और ने उनको मैसेज या कॉल नहीं किया. कोहली के अनुसार अगर आपको किसी की मदद करनी है तो आप उस व्यक्ति से पर्सनल बात करेंगे ना की पूरी दुनिया के सामने सुझाव देंगे. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में कोहली ने 44 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम को पड़ोसी मुल्क के हाथों 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा.