• Mon. Dec 23rd, 2024

    Weather Update Today: यूपी-उत्तराखंड में अगले कुछ दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, जानें- आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम

    देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों अभी भी लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली सहित कुछ राज्यों में बारिश को मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24-72 घंटों के बीच उत्तर प्रदेश के पश्चिमी, पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश के आसार है। उत्तराखंड के कई जिलों में 20 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बिहार के पांच जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

    मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को भी उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है । अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। मानसून की अक्षीय रेखा के दिल्ली से होकर गुजरने की संभावना बन रही है। बुधवार को अलग-अलग इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। तापमान में भी गिरावट आएगी।

    मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने के चलते मंगलवार से पंजाब में तीन दिन तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने आरेंज अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलावार को पंजाब के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद बुधवार को पूरे पंजाब और गुरुवार को कई जिलों में वर्षा की संभावना है।

    Share With Your Friends If you Loved it!