• Sat. Nov 23rd, 2024

    तृणमूल की शहीद दिवस रैली आज, कोलकाता में जुटे लाखों तृणमूल कार्यकर्ता, ममता भरेंगी हुंकार

    दो साल के अंतराल के बाद बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आज 21 जुलाई को अपनी सबसे बड़ी वार्षिक शहीद दिवस रैली का इस बार बड़े स्तर पर आयोजन करने जा रही है। इसके लिए कोलकाता के धर्मतल्ला में विक्टोरिया हाउस के सामने सभा मंच सजकर पूरी तरह तैयार है। पार्टी ने इस कार्यक्रम के लिए काफी पहले से पूरी तैयारियां की है। इस रैली में शामिल होने के लिए राज्यभर से बड़ी संख्या में तृणमूल समर्थक कोलकाता पहुंचे हैं और अभी भी उनके पहुंचने का सिलसिला जारी है।

    ट्रेनों व बसों से भर-भर कर कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं और पूरा कोलकाता इस समय तृणमूल के रंग में रंग गया है। सड़कें पार्टी के झंडों से पटी पड़ी हैं। यह पार्टी का सबसे बड़ा कार्यक्रम है और दो साल बाद होने जा रही इस रैली में लाखों की भीड़ जुटा कर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी विरोधियों को अपना राजनीतिक संदेश देना चाहती हैं। सभी को अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण का इंतजार है, जब गुरुवार दोपहर में सभा मंच से वह हुंकार भरेंगी।

    माना जा रहा है कि कोरोना के बाद आयोजित इस रैली से ममता आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए हुंकार भरेंगी। इसी रैली में वे कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकती हैं। ममता इस मंच से 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ अगले साल राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए भी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को संदेश दे सकती हैं।

    इधर, रैली से एक दिन पहले बुधवार शाम में ममता ने धर्मतल्ला में सभास्थल का भी दौरा किया था और तैयारियों का जायजा लिया। इससे पहले ममता ने अपना वीडियो संदेश भी जारी किया। इसमें उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को शहीद दिवस के मौके पर कोलकाता पहुंचने का आह्वान किया।

    Share With Your Friends If you Loved it!