• Fri. Sep 20th, 2024

    अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप समर्थकों के दक्षिणपंथी समर्थकों की हिंसा के बाद देश में तख्‍तापलट का खतरा मंडराने लगा

    अमेरिकी संसद भवन कैपिटल हिल पर निवर्तमान राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के दक्षिणपंथी समर्थकों की हिंसा के बाद देश में तख्‍तापलट का खतरा मंडराने लगा था। कैपिटल हिल परिसर में हुई हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्‍य लोगों की हालत गंभीर है। देश पर मंडराते इस संकट को देखते हुए अमेरिकी वायुसेना हरकत में आ गई और दुनिया में महाविनाश लाने वाला विमान E-4B ‘नाइटवॉच’ तत्‍काल हवा में गश्‍त लगाने लगा। यह अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस विमान अमेरिका के 4,315 परमाणु बमों को नियंत्र‍ित करने में सक्षम है।

    अमेरिकी मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि संसद पर कब्‍जे की असफल कोशिश के बाद अमेर‍िका के मेरिलैंड स्थित एंड्रयू एयरबेस से नैशनल एयर कमांड पोस्‍ट एयरक्राफ्ट E-4B ने उड़ान भरी। माना जा रहा है कि अमेरिका में आए संकट का शत्रु देश फायदा न उठा लें, इसके लिए न्यूक्लियर डूम्सडे प्‍लेन E-4B विमान तत्‍काल ऐक्‍शन में आ गया। इसके जरिए अमेरिकी सेना ने संदेश दिया कि वह इस संकट के बाद भी परमाणु हमला करने में सक्षम है और दुश्‍मनों ने अगर कोई हरकत की तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!