• Wed. Jan 22nd, 2025

    गाजियाबाद : भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस

    गाजियाबाद हादसे में तीन लोगों घायल

    उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज बुधवार की रात को एक बस फ्लाईओवर से नीचे गिर गई है, मौके पर पुलिस मौजूद है और राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है

    भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस:  उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज बुधवार को रात में एक बस के एक फ्लाईओवर से गिरने की खबर है. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है.

    घटना स्‍थल पर पुलिस मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है. ताजा जानकारी में बताया गया क‍ि यह बस 7-8 यात्रियों को लेकर नोएडा से गाजियाबाद आ रही थी. टायर फटने से यह भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से गिर गई. दो दोपहिया वाहन बस के नीचे फंस गए. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

    ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद जा रही थी बस

    जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बस ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद (Ghaziabad) जा रही थी. भाटिया मोड़ फ्लाईओवर (Flyover) से गुजरते वक्त तेज रफ्तार बस का टायर फट गया, जिसके बाद बेकाबू होकर बस फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी.

    घटना के वक्त बस में एलजी कंपनी के 7 कर्मचारी सवार थे. 

    2 लोगों की हालत नाजुक, कई अन्य घायल

    सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.

    पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में बस में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से 3 की हालत नाजुक है.

    गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि घटना के वक्त फ्लाई ओवर के नीचे से गुजर रहे 2 बाइक सवार बस की चपेट में आ गए. उनकी हालत नाजुक है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. मामले की जांच चल रही है.

    Share With Your Friends If you Loved it!