• Wed. Jan 22nd, 2025

    दो नावों में टक्‍कर!! 60 लापता; PM मोदी ने कहा-लोगों को बचाने की हो रही कोशिश

    असम के जोरहट जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में भीषण नाव दुर्घटना (Assam Brahmaputra River Tragic Accident) हो गई. दो नावों के बीच टक्कर (Assam Boats Collide) के बाद हादसा हुआ.

    जोरहाट के एडिशनल डीसी दामोदर बर्मन ने कहा, 40 लोगों को बचा लिया गया है. फिलहाल 60 लोगों की तलाश जारी है. 

    PM Modi ने जाताया दुख

    असम के नाव हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी दुख जताया है.

    पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘असम में नाव दुर्घटना से दुखी हूं. यात्रियों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.

    गृह मंत्री ने सीएम से की बात

    असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा ने नाव हादसे पर दुख जताया. उन्होंने माजुली और जोरहाट जिला प्रशासन को NDRF और SDRF की मदद से बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. 

    उन्‍होंने अपने मंत्री बिमल बोरा को शीघ्र माजुली जाकर स्थिति का जायजा लेने को कहा. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर जोरहाट के नीमतीघाट में नाव दुर्घटना के बारे में पूछा और अब तक बचाए गए लोगों की स्थिति के बारे में अपडेट लिया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद देने के लिए तैयार है.

    Share With Your Friends If you Loved it!