महाराष्ट्र से खाली हो रही राज्यसभा की 6 सीटों में 2 सीट पर शिवसेना अपने उम्मीदवार उतारे जा रही है। इसकी आधिकारिक पुष्टि शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को की है। राउत से पूछा कि क्या इस बार छत्रपति संभाजी राजे को भी शिवसेना की ओर से राज्यसभा का टिकट मिलेगा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
चर्चा है कि शिवाजी महाराज की 13वीं पीढ़ी से आने वाले संभाजी राजे के सामने शिवसेना ने पार्टी में शामिल होने की शर्त रखी है। राजे इससे पहले ऐलान कर चुके हैं कि वे निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने वाले हैं। हालांकि, अन्य दलों के समर्थनों के लिए वे पिछले कई दिनों से उनकी पार्टी प्रमुख से मुलाकात कर रहे हैं। राजे की ओर से राउत के इस बयान के बाद अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
‘राजे और उद्धव की मुलाकात पर सस्पेंस कायम’
संजय राउत ने कहा कि छत्रपति संभाजी राजे आज सीएम उद्धव से मिलने वाले थे। हमने उनसे कहा था कि आप शिवसेना में शामिल हो जाइए, इससे हमारी पार्टी की संख्या राज्यसभा में बढ़ जाएगी, लेकिन वो अब सीएम से मिलेंगे या नही यह मैं नही कह सकता।
महाराष्ट्र शिवसेना इस बार छत्रपति संभाजी राजे को भी शिवसेना की ओर से राज्यसभा का टिकट मिलेगा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है
‘जब हमारा उम्मीदवार, तब हम कैसे कर सकते हैं राजे का सपोर्ट’
संजय राउत ने कहा है कि संभाजी राजे एक स्वतंत्र व्यक्तित्व हैं।
वह छत्रपति हैं इसलिए राज्यसभा के लिए उनका विरोध करने का सवाल ही नहीं उठता।
हालांकि, संभाजी राजे के पास जरूरी वोट नहीं हैं।
इसलिए उन्होंने शिवसेना से उनका समर्थन करने की मांग की थी। जब शिवसेना का अपना उम्मीदवार है|
तो हम एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कैसे कर सकते हैं?
इसलिए हमने उन्हें शिवसेना में शामिल होने की पेशकश की है।
महाराष्ट में इन छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा
बता दें कि महाराष्ट्र के छह राज्यसभा सदस्यों पीयूष गोयल, विनय सहस्त्रबुद्धे |
विकास महात्मे (भाजपा), पी चिदंबरम (कांग्रेस), प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी) |
संजय राउत (शिवसेना) का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
इन छह सीटों पर 10 जून को चुनाव होना हैं।
एनसीपी शिवसेना उम्मीदवार का करेगी समर्थन: शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) प्रमुख शरद पवार ने कहा है|
कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र की छह राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में संभाजीराजे छत्रपति या शिवसेना द्वारा चुने गए किसी भी अन्य उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।