राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी (Raj Kundra Case) मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने रविवार को ऐक्ट्रेस-मॉडल गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) समेत 3 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है.
मुंबई पुलिस ने बताया कि आज पूछताछ के लिए 3 लोगों को समन किया गया है.
गहना वशिष्ठ भी राज कुंद्रा के ऐप हॉटशॉट के लिए बनीं कई फिल्म और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं.
इससे पहले शुक्रवार को राज कुंद्रा की पत्नी ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से भी क्राइम ब्रांच ने 6 घंटे तक पूछताछ की थी.
गहना ने भी दावा किया है कि इस ऐप पर पॉर्न नहीं बल्कि इरॉटिक कैटेगरी का कंटेंट मौजूद है.
गहना लगातार कर रही हैं राज कुंद्रा का बचाव
बता दें कि मुंबई पुलिस ने फरवरी में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.
इस मामले में गहना के खिलाफ FIR भी हुई थी जिसमें उन्हें कथित तौर पर एक्टर्स को अश्लील फिल्म के लिए न्यूड सीन शूट करने के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी बनाया गया था.
यहीं से पुलिस को हॉटशॉट जैसे पेड मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी मिली थी.
पुलिस ने हाल ही में मामले से जुड़े एक और शख्स उमेश कामत को गिरफ्तार किया था.
कामत की गिरफ्तारी के बाद पुलिस राज कुंद्रा के इस रैकेट तक पहुंच पाई है.
ऐप के कंटेंट को पॉर्न नहीं मानती गहना
गहना ने अपनी गिरफ्तारी पर भी कहा था कि उन्हें जान-बूझकर फंसाया गया है.
गहना के मुताबिक़ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कोई सेंसरशिप नहीं है, लोग जो चाहें वो बना सकते हैं.
इस ऐप के लिए जो वीडियो बने हैं उन्हें आप पॉर्न नहीं कह सकते हैं.
अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी इस तरह का कंटेंट बना रहे हैं सिर्फ राज को टार्गेट क्यों किया जा रहा है?
राज कुंद्रा के दफ्तर से मिली सीक्रेट अलमारी
उधर शनिवार को क्राइम ब्रांच को राज कुंद्रा के अंधेरी स्थित वियान और जेएल स्ट्रीम के ऑफिस में एक ‘ख़ुफ़िया अलमारी’ मिली है.
इस अलमारी से पोर्नोग्राफी केस से जुड़े कई अहम सबूत बरामद हो सकते हैं.
क्राइम ब्रांच ने बताया कि व्हाट्सएप चैट्स और ईमेल के जरिए पहले ही के खिलाफ कई अहम सबूत बरामद हो चुके हैं.