• Sun. Jan 12th, 2025

    महाराष्ट्र में जारी लाउडस्पीकर विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने सीएम उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए एक ओपन लेटर लिखा है। राज ठाकरे ने इस लेटर में मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताया है। राज ने कहा कि सत्ता हमेशा के लिए नहीं रहती है। हमारी सहनशीलता का इम्तिहान न लें, हमें भी इसका जवाब देना आता है।

    उन्होंने आगे लिखा, ‘सरकार की यह कार्रवाई महाराष्ट्र के साथ पूरा हिंदू समाज देख रहा है। अभी तक लाउडस्पीकर को लेकर 28 हजार मनसे कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया गया है। उन्हें ऐसे ढूंढा जा रहा है, मानों वह कोई आतंकी हों। सत्ता आती है और चली जाती है। ताकत की तांबे की थाली कोई नहीं लाया… उद्धव ठाकरे आप भी नहीं।’

    इन क्रूर, दमनकारियों को देख रहा है हिंदू: राज

    राजे ने पत्र में आगे लिखा, ‘हमारे हजारों कार्यकर्ताओं को तड़ीपार किया और कइयों को जेल में डाल दिया है। किसलिए?, ध्वनि प्रदूषण को रोकने और मस्जिदों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने की मांग करने के लिए। पिछले एक हफ्ते में सरकार जिस तरह से महाराष्ट्र के सैनिकों को दबाने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल कर रही है, क्या राज्य सरकार या पुलिस ने कभी मस्जिदों में छिपे हथियार और आतंकियों को खोजने के लिए ऐसा सर्च ऑपरेशन चलाया है? पुलिस हमारे साथी संदीप देशपांडे और कई अन्य कार्यकर्ताओं की ऐसे तलाश कर रही है, जैसे कि वे पाकिस्तान के आतंकवादी हों। सभी मराठी लोग, सभी हिंदू खुली आंखों से देख रहे हैं|

    उन्हें, जिन्होंने पुलिस को महाराष्ट्र के सैनिकों के खिलाफ यह क्रूर|

    दमनकारी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।’

    राज ठाकरे ने 5 जून को अयोध्या आकर राम मंदिर में दर्शन करने का ऐलान किया है

    राज के अयोध्या जाने का हो रहा विरोध
    5 जून को राज ठाकरे अयोध्या आकर राम मंदिर में दर्शन करने का ऐलान किया है।

    इस बीच भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने उनके दौरे का विरोध करते हुए आज शक्ति प्रदर्शन किया।

    उन्होंने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ रोड शो निकाला|

    कहा कि राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं देंगे।

    ब्रजभूषण सिंह ने ठाकरे के विरोध को भाजपा से इतर अपना निजी मामला बताते हुए ऐलान किया|

    ‘मैं स्पष्ट कर दूं, मेरे इस विरोध का मेरी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है,

    मैं पहले राम का वंशज हूं, फिर उत्तर भारती|

    सबसे बाद में भारतीय जनता पार्टी का सांसद।’

    दोनों ठाकरे भाइयों के बीच जारी है जुबानी जंग
    दोनों ठाकरे भाइयों के बीच मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर जुबानी जंग जारी है।

    राज ने उद्धव को औरंगाबाद की रैली में चुनौती देते हुए जल्द राज्य की सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया था।

    इसके बाद पुलिस ने रैली को लेकर एक मामला दर्ज किया है।

    हिंदुत्व और विचारधारा को लेकर राज ठाकरे लगातार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमलावर हैं।

    उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने कई बार राज ठाकरे को बीजेपी की ‘D’ टीम करार दिया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!