• Mon. Mar 17th, 2025

    सेलिब्रिटी जैसी लिपस्टिक लगाने के सही तरीके: इन बातों का रखें ध्यान

    lipstick

    अगर आप भी अपने होंठों पर परफेक्ट और सेलिब्रिटी जैसा लिपस्टिक फिनिश चाहती हैं, तो कुछ आसान लिपस्टिक हैक्स आजमाकर अपने मेकअप गेम को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकती हैं.

    Also Read: भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन ने छोड़ा अमेरिका

    लिपस्टिक लगाने के सही तरीके: पाएं परफेक्ट और ग्लैमरस लुक

    ब्यूटी टिप्स: लिपस्टिक हर लड़की के लिए बेहद खास होती है. भले ही बाकी मेकअप न किया जाए, लेकिन लिपस्टिक लगाना ज्यादातर लड़कियों के मेकअप रूटीन का जरूरी हिस्सा होता है. लिपस्टिक न सिर्फ खूबसूरती में चार चांद लगाती है, बल्कि इसे सही तरीके से न लगाने पर लुक उतना परफेक्ट नहीं आता जितना हम उम्मीद करते हैं.

    Also read: सुनीता विलियम्स की पृथ्वी वापसी फिर टली, NASA को आई नई दिक्कतें

    परफेक्ट लिपस्टिक फिनिश के लिए आसान और कारगर टिप्स

    अगर आप भी अपने होंठों पर सेलिब्रिटी जैसा परफेक्ट फिनिश चाहती हैं, तो कुछ आसान लिपस्टिक हैक्स अपनाकर अपने मेकअप गेम को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकती हैं. इसके लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी। चलिए जानते हैं वे सरल और प्रभावी टिप्स जो आपके होंठों को देंगे खूबसूरत और आकर्षक लुक.

    Also read: ISRO ने स्पैडेक्स उपग्रह अनडॉक कर चंद्रयान-4 का रास्ता साफ किया

    सेलिब्रिटी जैसी लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए करें लिप स्क्रब और मॉइश्चराइजिंग

    अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे, तो लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को स्क्रब करना न भूलें। इससे डेड स्किन हट जाती है और होंठ स्मूद नजर आते हैं. इसके लिए आप शुगर और शहद का स्क्रब इस्तेमाल कर सकती हैं.स्क्रब करने के बाद होंठों को यूं ही न छोड़ें। हमेशा स्क्रब के बाद अच्छी क्वालिटी का लिप बाम जरूर लगाएं. अगर लिप बाम उपलब्ध नहीं है, तो नारियल तेल का इस्तेमाल करें ताकि होंठ हाइड्रेटेड रहें और लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे.

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “सेलिब्रिटी जैसी लिपस्टिक लगाने के सही तरीके: इन बातों का रखें ध्यान”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *