• Sun. Dec 22nd, 2024

    इंडिया के सबसे खूबसूरत बीचों की लिस्ट में शामिल लक्षद्वीप के बीच

    लक्षद्वीप के बीच सिर्फ इंडिया में ही नहीं, दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। यहां गोवा और केरल के बीचों जितनी भीड़-भाड़ देखने को नहीं मिलती। इसलिए ये काफी साथ-सुथरे हैं। मतलब यहां आकर आप अपनी छुटिट्यां को आराम से एन्जॉय कर सकते हैं। इसके अलावा कई सारे वॉटर स्पोर्ट्स भी मौजूद हैं। लक्षद्वीप आएं तो कुछ जगहों को बिल्कुल भी मिस न करें।

    कल्पेनी बीच

    लक्षद्वीप का बहुत ही खूबसूरत आइलैंड है कल्पेनी। 3 किमी लंबे इस बीच पर सैर-सपाटे के साथ स्वीमिंग को भी एन्जॉय कर सकते हैं। बीच काफी शांत और साफ-सुथरा है। यहां ज्यादातर हनीमून कपल्स की भीड़ देखने को मिलती है।

    मिनीकॉय बीच

    बहुत ही शांत और साउथ में स्थित मिनीकॉय बीच, यहां के सबसे खूबसूरत बीचों में से एक है। और लक्षद्वीप आकर इसे नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा। यहां बीच पर एक पुराना लाइटहाउस है जो इसकी खूबसूरती को दोगुना करता है। बीच को एक्प्लोर करने में कब पूरा वक्त निकल जाता है इसका अंदाजा भी नहीं लगता।

    कवरत्ती बीच

    कभी बहुत तेज तो कभी शांत समुद्र की लहरें, क्रिस्टल ब्लू लगून, चमकती रेत और आसपास फैली हरियाली, कुछ ऐसा होता है लक्षद्वीप के अगाती बीच का नज़ारा। अगर आप इंडिया के खूबसूरत बीच देखना चाहते हैं तो यहां जरूर आएं। सिर्फ ट्रैवलिंग के लिहाज से ही नहीं अगाती बीच फोटोग्राफर्स की भी लिस्ट में सबसे ऊपर रहता है।

    बंगाराम बीच

    अपने फुर्सत के पलों को पूरी तरह से एन्जॉय करने और रिलैक्स करने के लिए बंगाराम बीच बेस्ट है। बीच के चारों ओर फैली हरियाली, रेत और समुद्र की लहरों को देखनकर ऐसा लगता है जैसे आप किसी दूसरी ही दुनिया की सैर कर रहे हैं।

    अगाती बीच

    अगाती बीच को खासतौर से कछुए और खूबसूरत कोरल्स के लिए जाना जाता है। इसके अलावा चमकती हुई सफेद रेत और किनारों पर लगे नारियल के पेड़ इसे और ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। अगाती आइलैंड बीच रिर्सोट में रूककर आप यहां की बाकी चीज़ों को भी एन्जॉय कर सकते हैं।

    कदमत बीच

    टरक्वाइश ब्लू लैगून और सफेद रेत वाली इस बीच पर फोटोसेशन करवाने का आइडिया अच्छा रहेगा। इंडिया से ही नहीं विदेशों से भी सैलानी लक्षद्वीप के इन बीचों की खूबसूरती देखने और एन्जॉय करने आते हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.