• Mon. Dec 23rd, 2024

    धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने अलग होने की घोषणा की

    साउथ के एक्टर धनुष और सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत की राहें 18 साल बाद जुदा हो गई.

    दोनों सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना रिश्ता टूटने की जानकारी दी धनुष और ऐश्वर्या को साउथ का.

    पावर कपल माना जाता था ऐसे में इस खबर के सामने आने के बाद दोनों के फैंस को तगड़ा झटका .

    लगा है.

    तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा – हमने 18 साल तक दोस्ती, कपल, पेरेंट्स और एक दूसरे के शुभ चिंतक बन कर ग्रोथ, समझदारी और साझेदारी का लंबा सफर तय किया। आज हम जिस जगह खड़े हैं, वहां से हम दोनों की राहें जुदा हो रही हैं। एक कपल के तौर पर अलग होने का फैसला किया है। हम खुद को बेहतर समझने के लिए वक्त देना चाहते हैं। हमारे फैसले का सम्मान करें और हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।

    धनुष और ऐश्वर्या:2004 में साथ लिए थे 7 फेरे


    18 नवंबर 2004 को सुपरस्टार रजनीकांत की सबसे बड़ी बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी। इन दोनों के बच्चों का नाम यात्रा और लिंगा है। के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘3’ में काम किया है। इन फिल्म का गाना ‘कोलावेरी डी’ 2011 का सबसे बड़ा हिट सॉन्ग था।

    3 महीने में फैंस को दूसरा झटका


    इससे पहले 2 अक्टूबर को साउथ की एक और हिट जोड़ी सामंथ नागा चैतन्य ने भी तलाक का फैसला किया था। 6 अक्टूबर 2021 को ही सामंथा और नागा चैतन्य की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही ये अलग हो गए। 3 महीने के भीतर के अलग होने से फैंस को फिर से बड़ा झटका लगा है।

    धनुष ने ट्विटर पर साझा किए गए एक नोट में कहा दोस्त के रूप में दंपति के रूप में माता

    पिता के रूप में और एक दूसरे के शुभचिंतकों के रूप में 18 साल का साथ रहा आज हम एक

    ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हैं

    Share With Your Friends If you Loved it!