• Thu. Jan 23rd, 2025

    राजस्थान में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़ेने पर सीहोर वाले पं. मिश्रा बोले ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- तुम मंदिर तोड़ते जाओ, हम बनाते जाएंगे। जमीन के मंदिर तोड़ सकते हो, लेकिन सनातनियों के दिल में बसे मंदिर को कैसे तोड़ोगे। जिन्हें मंदिर तोड़ना है, वे तोड़ते रहें, हम बनाते रहेंगे। मंदिर तोड़ने वाले समझ लें कि हजारों लोगों के हृदय में जो शिव बैठे हैं, उनके मंदिर को कैसे तोड़ोगे।

    पं. मिश्रा बोले श्री महाशिवपुराण कथा के लिए रतलाम में हैं। कनेरी रोड हरथली फंटे पर हो रही कथा में उन्होंने कहा कि यदि मंदिर हटाना ही था, तो भगवान शिव और शिव परिवार की प्रतिमाएं विधि-विधान से हटाकर पुरातत्व विभाग को ही सौंप देते। जैसा कर्म किया है, वैसा ही फल पाओगे। रतलाम में राजस्थान की घटना का जिक्र; कहा- इस कर्म का फल पाओगे

    पं. मिश्रा बोले श्री महाशिवपुराण कथा के लिए रतलाम में हैं

    भगवान शिव पर चढ़ा बिल्वपत्र खाने से बीमारियां दूर होंगी
    पं. मिश्रा बोले कथा में कहा कि शिवमहापुराण में लिखा है कि झूठ बोलो, लेकिन कहां बोलना है, वहां दमदारी से बोलो। गोमाता की रक्षा के लिए अपने देश व राष्ट्र उत्थान के लिए झूठ बोलो। उन्होंने कहा कि एक बिल्वपत्र आस्था और विश्वास के साथ भगवान शिव पर चढ़ाकर उसे प्रसाद के रूप में सेवन करते समय सभी बीमारियां दूर करने का कहेंगे तो भगवान सभी बीमारियां दूर कर देंगे और जो जिनको नहीं है|

    वे कभी भी डॉक्टर के पास नहीं जाएंगे।

    पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भारतीय नारी की विशेषता है|

    कि पहले परिवार के सदस्य भोजन कर लें फिर वह भोजन करती है।

    भगवान शंकर का काम है समय-समय पर संहार करना और भक्तों का भला करना ब्रह्माजी का काम है।

    अमृत देव पीते हैं, महादेव तो विष पीते हैं।

    भजन जब भी करो दिल से करो|

    कोई भी काम हो मन से करो, चाहे कथा सुनो या भजन करो मन से करो।

    जो परमात्मा का विरोध करता है वह सनातनी नहीं हो सकता।

    अजगर करे न चाकरी पंछी करे न काम दास मलूका यूं कहें सबके दाता राम कहावत की पंडित प्रदीप मिश्रा ने सुंदर व्याख्या की।

    आपने कहा कि शिव आराधना से बढ़कर कोई सुख नहीं।

    मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज पटेल, विधायक विशाल पटेल ने भजन पर नृत्य किया।

    Share With Your Friends If you Loved it!