महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष (बीजेपी) लगातार हमलावर है। भाजपा के नेता उनका इस्तीफा लगातार मांग रहे हैं। पुणे-मुंबई समेत पूरे राज्य में मलिक के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने भी मलिक का इस्तीफा नहीं पीने पर सड़कों पर उतर प्रदर्शन करने की बात कही है। इस बीच पिंपरी चिंचवड़ शहर के भोसरी सीट से भाजपा विधायक महेश लांडगे का मलिक को लेकर एक विवादस्पद बयान सामने आया है। एक प्रोटेस्ट के दौरान उन्होंने कहा कि मलिक देशद्रोही हैं और उन्हें बीच सड़क पर फांसी देनी चाहिए।
विधायक महेश लांडगे ने शुक्रवार को पिंपरी चिंचवाड़ में कहा कि महाविकास आघाडी सरकार का कोई न कोई मंत्री हर रोज भ्रष्टाचार के आरोप से घिर रहा है, लेकिन मलिक पर जो आरोप है वह कोई भी हिन्दुस्तानी नहीं सहेगा। उन पर दाऊद जैसे देशद्रोही संग संबंध रखने का आरोप है। ऐसे मंत्री को सिर्फ गिरफ्तार करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि बीच चौराहे पर फांसी देना चाहिए।
नवाब मलिक को कोई भी माफ नहीं करेगा
लांडगे ने आगे कहा कि जातिवाद और धर्म को लेकर महाविकास अघाड़ी सरकार राजनीति कर रही है।
एनसीपी के नेता नवाब मालिक के समर्थन में उतर रहे हैं|
मेरा सवाल यह है कि वे जिसका समर्थन कर रहे है वो भारत देश छोड़कर भाग चुका है।
क्या वो आपको पूछकर भागा था?
दाऊद को भगाने में क्या आप ने मदद की थी।
इसलिए नवाब मालिक जैसे देशद्रोही को भारत का कोई नागरिक माफ नहीं करेगा|
उनका इस्तीफा सरकार लेगी या नहीं लेगी, लेकिन उसे कोई माफ नहीं करेगा।
इस्तीफे नहीं देने पर प्रदर्शन करेगी भाजपा
पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने शुक्रवार को कहा,’अगर महाराष्ट्र सरकार अपने मंत्री नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लेती है, तो भाजपा इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी और आतंकवादी दोषियों के साथ संबंध रखने वाले लोगों का बचाव करने के लिए इस सरकार का जनता के सामने पर्दाफाश करेगी।’