• Sun. Dec 22nd, 2024

    खुद पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र के बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात की है। उनके साथ बीजेपी के पांच विधायक भी थे। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा तकरीबन 25 मिनट तक गृह सचिव से मिलने के बाद बाहर निकले सोमैया ने कहा- उन्होंने हमारे मुद्दे पर चिंता जताते हुए बताया कि ऐसे ही कई शिकायतें पहले भी यहां आई हैं।

    सोमैया के मुताबिक, भल्ला ने जरुरत पड़ने पर एक जांच टीम महाराष्ट्र भेजने की बात भी कही है।

    महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद के बीच सोमैया पर रविवार को हमला किया गया था।

    आरोप शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर लगा है।

    सोमैया ने कहा- महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में आतंक के हालात बनाए
    केंद्रीय गृह सचिव के साथ हुई मीटिंग से पहले सोमैया ने कहा, ‘हम राज्य सरकार की ओर से महाराष्ट्र में बनाए गए आतंक जैसे हालात के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव से मिलने जा रहे हैं।

    मेरे खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज हुई है, शिवसेना कार्यकर्ता अब भी धमकियां दे रहे हैं।

    इस संबंध में हम एक विस्तृत रिपोर्ट देंगे और जांच के लिए एक विशेष टीम की मांग करेंगे।’

    महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात की है

    सोमैया ने इस हमले को स्टेट स्पॉन्सर्ड बताया है।

    वे मुंबई पुलिस कमिश्नर की शिकायत लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं।

    हालांकि, मुंबई पुलिस ने सोमैया पर हुए हमले के मामले में अभी तक शिवसेना के 16 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

    राणा दंपत्ति 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
    उधर, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने वाली अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा| और

    उनके पति विधायक रवि राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    दोनों पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है।

    वहीं, शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में दोनों को ‌BJP की भेड़-बकरी बताया गया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!