• July 7, 2024

समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 17 की मौत

समृद्धि एक्सप्रेस

महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेस भीषण हादसा हो गया। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। घटना मुंबई के पास ठाणे जिले की है। मौके पर एनडीआरएफ पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। 

शाहपुर पुलिस ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान शाहपुर के पास मंगलवार तड़के एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 16 लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हैं।

Also Read : Beyond Tomatoes: The Greater Inflation Risk in Upcoming Months

पुलिस ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया है। मृतकों के शवों को भी पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। जेसीबी और रेस्क्यू टीम ने पहल की है। घटनास्थल खाली हो रहा है।

पीएमओ ने किया मुआवजे का एलान

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।’’

Also Read : Global Roar for Tigers: Empowering Conservation Efforts on International Tiger Day

छह लोगों के फंसे होने की आशंका

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिले के शाहपुर तहसील में एक पुल के स्लैब पर क्रेन गिर गई थी। एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। अबतक 14 शवों को बरामद कर लिया गया है। वहीं तीन लोग घायल हैं। आशंका है कि अभी भी छह लोग गर्डर के नीचे फंसे हुए हैं।

Also Read : ITR filing deadline ends in 3 days: Last-minute checklist

महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुए भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई विनाशकारी बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की. पीएम मोदी कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव मदद कर रहा है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपये अनुग्रह राशि देना की घोषणा की. साथ ही प्रत्येक घायल को 50-50 हजार रुपये देना का भी ऐलान किया है।

Also Read: England fast bowler Stuart Broad declares retirement after Ashes

Share With Your Friends If you Loved it!