• Mon. Dec 23rd, 2024

    पुणे एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान की टग ट्रैक्टर से टक्कर

    पुणे

    शुक्रवार को दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट के साथ एक बड़ा हादसा टल गया। पुणे एयरपोर्ट के रनवे पर विमान की टक्कर एक टग ट्रैक्टर से हो गई। यह घटना गुरुवार को हुई और उस समय विमान में 180 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी।

    Read also:अब नेपाल में MDH-एवरेस्ट मसालों पर बैन लगा

    एयर इंडिया ने विमान दुर्घटना के बाद उड़ान रद्द कर यात्रियों को किया सुरक्षित रवाना

    एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में 180 यात्री सवार थे और टक्कर के कारण विमान की नाक और लैंडिंग गियर के पास एक टायर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस घटना के बाद चालक दल के सभी सदस्य और यात्री सुरक्षित हैं।

    इस घटना पर एयर इंडिया ने एक बयान जारी किया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरते समय हमारे एक विमान के साथ दुर्घटना हुई। इसके बाद विमान को जांच के लिए रोक दिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और उड़ान रद्द कर दी गई। यात्रियों को उनका पूरा किराया वापस कर दिया गया है और जिन यात्रियों का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन था, उन्हें अन्य वाहनों से दिल्ली भेजा गया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।”

    Read also:‘जब तक प्रज्ज्वल को वापस नहीं ले आते, तब तक हम रुकेंगे नहीं’, ब्लू कॉर्नर नोटिस पर बोले गृह मंत्री

    टक्कर के बाद एयर इंडिया यात्रियों को घंटों तक करना पड़ा इंतजार

    मीडिया से बात करते हुए एक यात्री ने बताया, “उड़ान चार बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन उड़ान भरने के लिए रनवे की तरफ जाते समय विमान एक टग ट्रैक्टर से टकरा गया। हम लगभग एक घंटे तक विमान के अंदर ही रहे। पायलट ने हमें घटना की जानकारी दी और इसके बाद हमें विमान से उतार दिया गया।” उन्होंने आगे कहा, “यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान व्यवस्था के बारे में बताया गया। हम छह घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे और शाम साढ़े सात बजे हमें नाश्ता दिया गया।” इस घटना से यात्रियों को काफी असुविधा हुई, हालांकि एयरलाइन की तरफ से घटना के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।

    Read also:प्रियंका चोपड़ा की सेल्फी से ज्यादा निक जोनास के कमेंट ने बटोरी चर्चा

    Share With Your Friends If you Loved it!