• Wed. Mar 26th, 2025

    नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के घर पर चला बुलडोजर

    fahim-khan

    औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर नागपुर में हुए प्रदर्शनों ने अचानक ही हिंसा का रूप ले लिया. इसी बीच अब हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान पर देवेंद्र फडणवीस का डंडा चल गया है. दरअसल, सोमवार को फहीम खान के घर पर आज बुलडोजर चला दिया गया है. फहीम खान पर आरोप है कि वह नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड है. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है. 

    Also Read:आज से रद्द होंगे H-1B वीज़ा, जानें अब आवेदकों के लिए आगे क्या रास्ते हैं

    जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने उसे खुद से अवैध निर्माण को हटाने के लिए 24 घंटों का वक्त दिया था जो पूरा हो गया है लेकिन उसने निर्माण को नहीं हटाया था. इसके बाद अब घर पर बुलडोजर चला दिया गया है. यह कार्रवाई तब हो रही है जब 17 मार्च को हुए दंगों के बाद शहर में लगे कर्फ्यू को हटा दिया गया है. 

    नागपुर हिंसा में फहीम खान और सैयद आसिम अली पर आरोप, पुलिस ने दुकानों को किया सील

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फहीम खान माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीएम) का शहर अध्यक्ष है. जानकारी के मुताबिक फहीम खान के साथ सैयद आसिम अली का नाम भी इस हिंसा में सामने आया है और वह भी माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी का पदाधिकारी है. यहां आपको ये भी बता दें कि नागपुर पुलिस ने फहीम खान की दो दुकानों को भी सील किया है. जांच में पता चला है कि इन दुकानों का इस्तेमाल फहीम खान की माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े दंगाइयों द्वारा किया गया था. 

    Also Read : महीनेभर बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ की चांदी, जॉन की ‘द डिप्लोमैट’ का रहा ऐसा हाल

    सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2024 में कहा था कि किसी भी नागरिक के घर को बिना कानूनी प्रक्रिया का पालन किए तोड़ना गैरकानूनी है. फिर चाहे वो व्यक्ति संदिग्ध या फिर दोषी ही क्यों न हो. कोर्ट ने अवैध निर्माणों को गिराने के लिए नियम बताए थे. कोर्ट ने कहा था कि सरकार केवल इसलिए किसी परिवार के रहने के अधिकार को नहीं छीन सकती है क्योंकि परिवार का कोई सदस्य गंभीर अपराध का आरोपी है. 

    Also Read:आईपीएल के इस सत्र के बाद धोनी लेंगे संन्यास? उथप्पा ने दिया जवाब

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के घर पर चला बुलडोजर”

    Comments are closed.