• Sat. Nov 23rd, 2024

    नासिक-शिरडी हाईवे पर एक बस और ट्रक की टक्कर में 10 साईं भक्तों की मौत, कई यात्री घायल

    Nashik Shirdi accident

    महाराष्ट्र के पठारे के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में दस लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि टक्कर किस वजह से हुई, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें एक बस और एक ट्रक शामिल थे।

    मरने वालों में 7 महिलाएं और 3 पुरूष शामिल

    जिन दस लोगों की मौत हुई है उसमें से सात महिलाएं और 3 पुरुष बताए जा रहे है। घायलों को साईंबाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें कुछ घायलों की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन से आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

    Nashik Shirdi accident

    अभी तक जांच में सामने आया है कि बस में मुंबई के अंबरनाथ के यात्री थे, जो शिर्डी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान सिन्नर-शिरडी हाईवे पर पाथेर गांव के पास बस और ट्रक में आमने-सामने भिडंत हो गई और यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

    Share With Your Friends If you Loved it!