• Thu. Sep 19th, 2024

    Mumbai: चार गिरफ्तार,6000 किलो लोहे से बना पुल चोरी; बनाने वाली कंपनी के कर्मी ही निकले चोर

    Iron Bridge

    मुंबई पुलिस ने शहर के एक पश्चिमी उपनगर में एक नाले के ऊपर बने 6,000 किलोग्राम के लोहे के पुल को चुराने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बांगुर नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मलाड (पश्चिम) में 90 फुट लंबी धातु की संरचना को यूटीलिटी कंपनी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने बिजली के विशाल तारों को गुजारने के लिए रखा था। उन्होंने बताया कि नाले पर स्थायी पुल बनने के बाद अस्थायी ढांचे को कुछ महीने पहले इलाके में दूसरी जगह ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि अस्थायी पुल 26 जून को लापता पाया गया जिसके बाद बिजली कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

    11 जून को पुलिस ने 6000 किलोग्राम के लोहे का पुल चाेरी होने के मामले में घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण आसपास के क्षेत्रों में लगे निगरानी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक बड़ा वाहन पुल की ओर चलता हुआ दिखाई दिया।

    लोहे के पुल को बनाने वाले कर्मी ही निकले चोर –

    पुलिस ने जांच करते हुए पाया कि 6 जून को पुल को अंतिम बार देखा गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था, इसलिए उन्होंने आसपास के क्षेत्रों में लगे निगरानी कैमरों की फुटेज खंगाली और 11 जून को पुल की ओर एक बड़ा वाहन चलता हुआ पाया। इसके बाद, वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से पुलिस ने उसका पता लगाया।

    Iron Bridge

    “वाहन में गैस काटने वाली मशीनें थीं, जिनका इस्तेमाल पुल को तोड़ने और 6,000 किलोग्राम वजनी लोहा चुराने के लिए किया गया था,” अधिकारी ने कहा।आगे की जांच के बाद पुलिस ने पुल बनाने वाली कंपनी के एक कर्मचारी को पकड़ लिया। अधिकारी ने कहा कि पिछले सप्ताह कर्मचारी और उसके तीन सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उनका कहना था कि घटनास्थल से चोरी की गई वस्तुएं बरामद कर ली गई हैं।

    Read More : पुणे: स्‍कूल में लड़क‍ियों के टॉयलेट में CCTV कैमरे लगाने पर बवाल, प्र‍िंस‍िपल के कपड़े फाड़े और मारपीट

    Share With Your Friends If you Loved it!