• Wed. Jan 22nd, 2025

    महाराष्ट्र: चंद्रपुर में बड़ा हादसा, कार और बस की टक्कर, 5 की मौत

    Car Accident

    महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक कार नागपुर से नागभीड़ की तरफ जा रही थी तभी प्राइवेस बस से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। वहीं इस भयानक हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय और दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

    पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हादसा जिला मुख्यालय से करीब 115 किलोमीटर दूर नागभिड थानाक्षेत्र के कंपा गांव में शाम चार बजे हुआ। पता चला है कि कार में सवार लोग नागपुर से नागभिड जा रहे थे। उसमें छह लोग सवार थे। कंपा गांव में कार सामने से आ रही एक बस से टकरा गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर जान चली गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार को काटकर उनके शव निकाले गये। 

    उन्होंने बताया कि एक लड़की और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें नागभिड ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। जहां घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं लड़की को आगे के इलाज के लिए बाद में नागपुर ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस सड़क हादसे में मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!