• Wed. Jan 22nd, 2025

    तापड़िया परिवार ने खरीदा भारत का सबसे महंगा अपार्टमेंट, 369 करोड़ रुपये करने पड़े खर्च

    Mumbai

    मुंबई के मालाबार हिल इलाके में एक अपार्टमेंट को 369 करोड़ रुपये में बेचा गया है, जिसे देश का सबसे महंगा आवासीय संपत्ति सौदा कहा जा रहा है।

    दक्षिण मुंबई स्थित लग्जरी ट्रिप्लेक्स अपार्टमेंट को कॉन्ट्रासेप्टिव बनाने वाली फैमी केयर कंपनी के संस्थापक जेपी तपारिया के परिवार ने खरीदा।रिपोर्ट्स के मुताबिक, तपारिया परिवार ने यह अपार्टमेंट रियल्टी डेवलेपर कंपनी लोढ़ा ग्रुप से खरीदा है। अपार्टमेंट निर्माणाधीन सुपर लग्जरी आवासीय टावर लोढ़ा मालाबार के 26वीं, 27वीं और 28वीं मंजिल पर है।

    अपार्टमेंट की खूबी?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, टावर गवर्नर एस्टेट के सामने वालकेश्वर रोड पर स्थित है। इसके एक तरफ अरब सागर और दूसरी तरफ हैंगिंग गार्डन हैं।

    अपार्टमेंट का कुल एरिया 27,160 स्क्वायर फुट है। डील 1.36 लाख रुपये प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से हुई है। इस लिहाज से यह देश की सबसे महंगी डील है। बजाज ऑटो के चेयरमैन नीरज बजाज ने इसी टावर में एक पेंटहाउस 252.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। टावर का काम 2026 तक पूरा होगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!