• Wed. Jan 22nd, 2025

    मनोज सौनिक महाराष्ट्र के बने नए मुख्य सचिव, 30 अप्रैल को संभालेंगे कार्यभार

    Manoj Saunik

    भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के अधिकारी मनोज सौनिक को शिंदे सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें राज्य काअगला मुख्य सचिव नियुक्त किया है. मनोज सौनिक मनु कुमार श्रीवास्तव की जगह लेंगे. जो 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं. उनके रिटायर होने के दिन 30 अप्रैल को मनोज सौनिक अपना कार्यभार संभालेंगे. बता दें कि सौनिक की पत्नी सुजाता भी 1987 बैच की अधिकारी हैं. उनकी पत्नी भी इस पद की दावेदार थी. लेकिन सरकार ने मनोज को इस पद के जिम्मेदारी दी है.

    Share With Your Friends If you Loved it!