• Sun. Feb 23rd, 2025

    महाराष्ट्र में ट्रक में भरे गए 120 छात्र:दम घुटने से 28 बेहोश; गोंदिया के सरकारी आदिवासी आश्रम स्कूल में पढ़ते हैं, खेलने जा रहे थे

    महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। गोंदिया के सरकारी आदिवासी आश्रम स्कूल के 120 छात्रों को एक ट्रक में जानवरों की तरह भरकर ले जाया गया। नतीजा ये हुआ कि 120 बच्चों में से कई दम घुटने से बेहोश हो गए हैं। इन्हें एकोदी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    इन छात्रों को कोयलारी आश्रम स्कूल में खेलने के लिए ट्रक में ले गए थे। कोयलारी से लौटते समय छात्र बेहोश हो गए।

    दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश
    देवरी के आदिवासी विकास परियोजना अधिकारी विकास राचलवार ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना के दोषी स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं। उन्हें छात्रों को लाने-ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था करनी थी। ट्रक उसका विकल्प नहीं हो सकता था।

    क स्टूडेंट को गंभीर हालत में गोंदिया के जनरल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

    वहीं गोंदिया के संरक्षक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!