महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर राज्य में नया विवाद खड़ा हो सकता है. दरअसल, देवेंद्र फडणवीस सरकार ने परंपरा से हटते हुए परिवहन सचिव आईएएस संजय सेठी को MSRTC का चेयरमैन बनाया है. पिछले दस वर्षों से यह पद किसी जनप्रतिनिधि के पास ही रहता था.
Also Read: Sanam Teri Kasam एक्ट्रेस Mawra Hocane ने शादी कर फैंस को दिया सरप्राइज
इसके संकेत मिले हैं कि MSRTC चेयरमैन पद पर एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना दावा कर रही थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि शिवसेना नेता और परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर नए अध्यक्ष की तत्काल नियुक्ति का अनुरोध किया था.
Also Read: Tamil Nadu: 3 teachers held for sexually assaulting 13-year-old schoolgirl
MSRTC चेयरमैन पद पर नई नियुक्ति से बढ़ा विवाद
इससे पहले MSRTC चेयरमैन शिवसेना के नेता भरत गोगावले थे. फडणवीस सरकार में बागवानी और रोजगार गारंटी मंत्री बनने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से ही चेयरमैन का पद खाली था. बता दें कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से ही कई मौकों पर एकनाथ शिंदे की नाराजगी की खबरें आई है. परिवहन सचिव के रूप में सेठी निगम के पदेन सदस्य भी हैं. परिवहन विभाग के एक पूर्व अधिकारी ने उनकी नई जिम्मेदारी को हितों के टकराव का मामला बताया है.
Also Read: शिकार में साथी को ‘जंगली सूअर’ समझकर मारी गोली
परिवहन विभाग के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि आप दाएं हाथ से प्रस्ताव नहीं भेज सकते और बाएं हाथ से उसे मंजूरी नहीं दे सकते. उन्होंने यह भी बताया कि निगम में कोई सार्वजनिक प्रतिनिधित्व नहीं होगा. भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक परिवहन उपक्रमों में से एक एमएसआरटीसी हाल के वर्षों में बढ़ते घाटे, पुराने बेड़े, कर्मचारी हड़ताल और घटती सवारियों से जूझ रहा है. दैनिक वित्तीय घाटे को कम करने के लिए, निगम ने पिछले महीने 14.95% किराया वृद्धि लागू की. MSRTC लगभग 14,000 बसों का बेड़ा संचालित करता है, जो प्रतिदिन लगभग 55 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करता है और इसमें लगभग 90,000 कर्मचारी हैं.
Also Read: Justin Bieber & Hailey Divorce Rumors: Inside the $300 Million Split
[…] Also Read: परंपरा से हटकर देवेंद्र फडणवीस ने… […]
[…] […]
[…] Also Read: परंपरा से हटकर देवेंद्र फडणवीस ने… […]