• Mon. Dec 23rd, 2024

    Mumbai Air Hostess Murder: हत्या के आरोपी ने लॉकअप में की खुदकुशी

    Mumbai Air Hostess Murder

    मुंबई के पवई इलाके में ट्रेनी एयर होस्टेस की हत्या (Mumbai Air Hostess Murder)के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि आरोपी विक्रम अटवाल (Vikram Athwal) ने शुक्रवार सुबह लॉकअप में फांसी लगा ली। आज सुबह उसे मृत अवस्था में पाया गया।

    मिली जानकारी के मुताबिक, सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले 35 वर्षीय आरोपी ने अंधेरी लॉकअप के अंदर आत्महत्या कर ली है। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े छह बजे उसने हवालात के अंदर अपनी ही पैंट से फांसी लगा ली।

    Also Read: वाघ नख: भारत आने का रास्ता साफ, छत्रपति शिवाजी ने इसी से अफजल खान को उतारा था मौत के घाट

    Mumbai Air Hostess Murder: पुलिस पर सवाल

    चौंका देने वाली बात यह है कि आरोपी ने पुलिस हिरासत में रहते हुए जेल के भीतर ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस वजह से मुंबई पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे है। अंधेरी कोर्ट (Andheri Court) ने उसे युवती की हत्या और बलात्कार के प्रयास के आरोप में तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था।

    Rupal OgreyRead more at:
http://timesofindia.indiatimes.com/articleshow/103493390.cms?from=mdr&utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst
    Rupal Ogrey

    Also Read: Mallikarjun Kharge Not Invited To G20 Dinner Hosted By President

    पुलिस के अनुसार, आरोपी विक्रम उसी आवासीय सोसायटी में साफ सफाई का काम करता था, जहां किराये के फ्लैट में पीड़िता रहती थी। अधिकारी ने बताया कि विक्रम पिछले एक साल से वहां क्लीनर का काम कर रहा था और छोटी-छोटी बातों पर पीड़ित से उसकी बहस होती थी। पूछताछ में आरोपी ने कथित तौर पर बताया था कि उसका इरादा एयर होस्टेस के साथ दुष्कर्म करने का भी था।

    मृतक एयर होस्टेस छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) की मूल निवासी थीं। मरोल (Marol News) के एनजी कॉम्प्लेक्स (NG Complex) में अपने फ्लैट में वह 3 सितंबर को मृत मिली थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने युवती के गले पर धारदार चीज से हमला किया था। इस दौरान पीड़िता ने खुद को बचाने के लिए आरोपी पर हमला भी किया था, लेकिन वह अपनी जान बचाने में असफल रही।

    Also Read: International Literacy Day: Empowering Through Education

    Share With Your Friends If you Loved it!