• Tue. Nov 5th, 2024

    महाराष्ट्र: 23वीं मंजिल से कूदा छात्र, बोर्ड एग्जाम में आए थे 92 फीसदी नंबर

    writing exam

    महाराष्ट्र के ठाणे में एक दुखद घटना घटी है. यहां पर 15 वर्षीय लड़के ने बिल्डिंग की 23वीं मंजिल से कूदकर ख़ुदकुशी कर ली है. घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को 2 बजे की बताई जा रही है. बिल्डिंग के निवासी लोगों ने रात को तेज आवाज सुनी थी. जब बाहर आकर देखा तो खून से लथपथ बच्चे की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी. जिसके बाद फ़ौरन ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने मार्ग कायम कर लिया गया है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. बच्चे ने ख़ुदकुशी क्यों की ? फिलहाल इसकी ठोस वजह सामने नहीं आ पाई है.

    दरअसल, घटना ठाणे के वर्तक नगर इलाके की है. यहां पर मौजूद बहुमंजिला बिल्डिंग की 23वीं मंजिल से 15 साल के लड़के ने छलांग लगा और उसकी जान चली गई. घटना की सूचना पुलिस की दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस को ईमारत के लोगों ने बताया था कि रात के 2 बजे तेज आवाज सुनाई दी थी. जब देखा तो खून से लथपथ बच्चे का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने बताया कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.

    पता चला है कि हाल ही लड़के का 10वीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम आया हुआ था. उसने 92वीं फीसदी अंक प्राप्त किए थे. बता दें कि, बीती 2 जून को महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (MSBSHSE) का परिणाम घोषित किया गया था. कुल 93.83 फीसदी स्‍टूडेंट्स परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. 

    Share With Your Friends If you Loved it!