• Sat. Mar 22nd, 2025

    ट्रैफिक से बचने के लिए स्टूडेंट्स का अनोखा जुगाड़, एग्जाम में टाइम पर पहुंचने का तरीका चौंका देगा

    Paragliding

    अक्सर बच्चे कॉलेज जाने के लिए बाइक, साइकिल या बस का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन महाराष्ट्र के एक छात्र ने एग्जाम में देर न हो, इसके लिए ऐसा अनोखा जुगाड़ अपनाया जिसकी कोई सोच भी नहीं सकता। महाराष्ट्र के सतारा जिले के पासारानी गांव के इस छात्र ने जुगाड़ का नया स्तर पेश किया। उसने बैग को पीठ पर टांगा और पैराग्लाइडिंग करते हुए एग्जाम देने पहुंच गया।

    समर्थ महानगाडे नाम के इस छात्र ने इग्जाम देने के लिए पैराग्लाइडिंग का सहारा लिया और समय पर सेंटर पर पहुंच गया। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो समर्थ पंचगनी में निजी काम की वजह से था और उसे एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में सिर्फ 15 से 20 मिनट रह गए हैं। इस दौरान रास्ते में भयंकर ट्रैफिक भी थी। लेकिन एडवेंटर स्पोर्ट्स एक्सपर्ट गोविंद येवाले मदद के लिए आगे आ गए।

    पैराग्लाइडिंग से एग्जाम सेंटर पहुंचा छात्र, वायरल हुआ अनोखा जुगाड़!

    कोई और ऑप्शन नहीं होने की वजह से समर्थ ने भी उनकी बात मान ली और गोविंद येवाले की टीम ने उसे समय से पहुंचा भी दिया। सोशल मीडिया पर समर्थ का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे उसे पैराग्लाइडिंग के लिए तैयार किया जाता है।

    सारे सेफ्टी इक्विपमेंट को देखने और पक्की तैयारी के बाद समर्थ पैराग्लाइड से एग्जाम सेंटर के लिए एडवेंचर एक्पर्ट के साथ निकलता है। महज एक दिन पहले इस वीडियो को शेयर किया गया है और यूजर्स को यह आइडिया काफी पसंद भी आ रहा है। कई लोगों का कहना है कि समय पर एग्जाम देने के लिए इससे बेहतर दिमाग कोई लगा ही नहीं सकता है। कई लोगों का कहना है कि इससे पता चलता है कि एक छोटे सी जगह में ट्रैफिक की कितनी समस्या होगी कि लोगों को पैराग्लाइडिंग के सहारे इग्जाम तक पहुंचना पड़ रहा है।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “ट्रैफिक से बचने के लिए स्टूडेंट्स का अनोखा जुगाड़, एग्जाम में टाइम पर पहुंचने का तरीका चौंका देगा”
    1. Attractive section of content. I just stumbled upon your site and in accession capital
      to assert that I get in fact enjoyed account your blog posts.
      Anyway I’ll be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently rapidly.

    Comments are closed.