• Sun. Dec 22nd, 2024

    महाराष्ट्र: जयपुर-मुंबई ट्रेन में गोलीबारी, एएसआई समेत चार लोगों की मौत

    Shooting

    महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में एक RPF कांस्टेबल ने बिना सोचे-समझे गोलीबारी कर दी, जिससे उनके सीनियर एएसआई और 3 यात्रियों की मौत हो गई। चेतन नामक कांस्टेबल ने फायरिंग की थी। पुलिस ने उसे मीरा रोड से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद, चारों शवों को शताब्दी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।

    Also Read : केरल: पत्नी का आतंक! डेढ़ साल तक छुपता फिरता रहा पति

    एक अधिकारी के अनुसार, जवान ने अपने स्वचालित हथियार से गोलीबारी की, जिसमें एक अन्य आरपीएफ जवान और ट्रेन में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई। ट्रेन जयपुर से मुंबई जा रही थी। पालघर मुंबई से लगभग 100 किमी दूर है।

    कांस्टेबल और एएसआई में हुई थी कहासुनी

    घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे के करीब को घटी। ट्रेन के B 5 कोच में यह फायरिंग हुई।  फायरिंग में 4 लोगों को गोली लगने से मौत हो गई। हालांकि फायरिंग होने की वजह का अभी पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि आरपीएफ कांस्टेबल और उसके सीनियर एएसआई में किसी बात को लेकर तनातनी और कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद कांस्टेबल ने गुस्से में आग बबूला होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग पालघर और मुंबई के बीच दहिसर इलाके में ट्रेन में हुई।  RPF कांस्टेबल चेतन को मानसिक तनाव में बताया जा रहा है।

    Also Read : Jewish body demands removal of Bawaal from OTT over Auschwitz’s scene

    रेलवे अधिकारी जांच में जुटे

    जयपुर-मुम्बई में डीआरएम नीरज वर्मा ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब हमें सूचना मिली कि आरपीएफ जवान ने फायरिंग की है, जिसमें चार लोगों की मौत हुई। आरोपी कांस्टेबल एस्कोर्ट ड्यूटी पर तैनात था। रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और घटना की आगे की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतकों के परिजनों को मुआवजे का एलान किया जाएगा। 

    Also Read : Global Roar for Tigers: Empowering Conservation Efforts on International Tiger Day

    अभी तक ये बात साफ नहीं हो सकी है कि कांस्टेबल चेतन ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया। पुलिस और रेलवे सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से इस मामले की तहकीकात कर रही हैं। 

    Also Read: ITR filing deadline ends in 3 days: Last-minute checklist

    Share With Your Friends If you Loved it!