• Mon. Dec 23rd, 2024

    मराठी एक्ट्रेस कल्याणी कुराले जाधव का सड़क दुर्घटना में निधन, ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

    ‘तुज्जियात जीव रंगाला’ सीरियल एक्ट्रेस कल्याणी कुराले जाधव (32) की शनिवार रात एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, सांगली-कोल्हापुर रोड पर कोल्हापुर शहर के पास एक ट्रैक्टर ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी. कल्याणी ने ‘तुज्जियात जीव रंगाला’ समेत कई सीरियल्स अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिल में जगह बनाई थी. कल्याणी ने कुछ दिन पहले ‘प्रेमाची भाकरी’ नाम से एक होटल शुरू किया था. होटल बंद कर निकलते वक्त डंपर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.

    कल्याणी कुराले जाधव ने कई मराठी सीरियल में काम किया

    एक्ट्रेस के निधन की खबर से मराठी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. मराठी एक्ट्रेस कल्याणी कुराले जाधव कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है. उन्होंने तुझ्यात जीव रंगला के साफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. शो में वो राधा के किरदार में थीं. ये शो जी मराठी पर ऑन एयर हुआ था. इस शो ने उन्हें घर-घर में फेम दिलाया. उनकी एक्टिंग लोगों के दिलों को छू गई थी. इस शो के बाद वो कई और शोज में भी दिखीं. उन्होंने दख्खनचा राजा ज्योतिबा में भी अपनी अदाकारी दिखाई. शो
    स्टार प्रवाह पर आया था. 

    Share With Your Friends If you Loved it!