• Fri. Nov 22nd, 2024

    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से रद्द की गई तीन जोड़ी ट्रेनों को फिर से बहाल कर दिया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस और सिकंदराबाद एक्सप्रेस शामिल हैं। हालांकि अभी भी 36 ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों की समस्याएं कम नहीं हुई हैं। ट्रेनों को बहाल करने और यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी कुमार से बात की थी। इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने ट्रेनें बहाल नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।

    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक ने 23 अप्रैल आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों का परिचालन 24 अप्रैल से एक माह के लिए बंद कर दिया है।

    इससे पहले भी फरवरी में रेलवे ने रेल सुविधाओं के विस्तार सहित अलग​​-अलग कारणों 20 ट्रेनों को अप्रैल और मई तक रद्द कर किया है|

    जिसमें से कई ट्रेनें अभी तक शुरू नहीं की गई हैं।

    आंदोलन छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

    मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव द्वारा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत जारी रखने के लिए कहा था।

    शैलेष पांडेय ने भी रेलवे महाप्रबंधक से मुलाकात कर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी

    आप ने भी किया था विरोध
    इधर, रेलवे बोर्ड के इस आदेश के बाद प्रदेश भर में विरोध शुरू हो गया था।

    राजधानी रायपुर में कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को DRM ऑफिस का घेराव कर नारेबाजी की थी।

    इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ट्रेनें बहाल नहीं करने पर कोयले की सप्लाई रोकने की चेतावनी भी दी थी।

    इसके साथ ही शहर विधायक शैलेष पांडेय ने भी रेलवे महाप्रबंधक से मुलाकात कर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।

    शहर में AAP पार्टी ने भी ट्रेनों को बंद करने का विरोध शुरू कर दिया था।

    एक दिन पहले जिले के प्रभारी और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने भी कलेक्टर के साथ DRM की बैठक बुलाई थी|

    रेलवे अफसरों पर नाराजगी जताते हुए जनप्रतिनिधियों की शीघ्र बैठक बुलाने को कहा था।

    CM की चर्चा के बाद बहाल की गईं ट्रेनें
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी कुमार से चर्चा के ट्रेनों को शुरू करने सहमति जताई गई।

    इसके बाद देर शाम केन्द्रीय रेल मंत्री की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य से गुजरने वाली छह प्रमुख यात्री ट्रेनों को बहाल करने की जानकारी दी गई।

    शुरू की गई ट्रेनों में 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा (छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस), 12807/12808 विशाखापटनम्-निजामुद्दीन-विशाखापटनम् (समता एक्सप्रेस) और 12771/12772 सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस शामिल हैं।

    ये छह ट्रेनें अप-डाउन मिलाकर है।

    Share With Your Friends If you Loved it!