• Tue. Nov 5th, 2024

    शिवसेना के उप नेता रघुनाथ कुचिक के खिलाफ पुणे के शिवाजीनगर थाने में आईपीसी की धारा 376 और 313 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

    पोली थाने में बीती रात मिली दुष्कर्म  और जबरन गर्भपात की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

    24 वर्षीय महिला ने नेता पर शादी का झूठा वादा करने और जबरन गर्भपात कराने के आरोप भी लगाए हैं.

    महिला की शिकायत के बाद मामले में कुचिक के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज की गई.

    महिला ने आरोप लगाए हैं कि कुचिक ने उसके साथ अलग-अलग जगहों पर कई बार साल 2020 और 2021 के बीच शादी का झूठा वादा करके दुष्कर्म किया.

    इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार कुचिक के ट्विटर प्रोफाइल पर उन्होंने खुद को शिवसेना का उप नेता.

    भारतीय कामगार सेना का महासचिव और मिनिमम वेज एडवाइजरी कमेटी का चेयरमैन बताया है, जो की राज्य मंत्री की रैंक है.

    सीनियर इंस्पेक्टर अनिता मौरे ने बताया कि कुचिक पर रेप और झूठा वादा कर के महिला की इच्छा के खिलाफ गर्भपात कराने के आरोप हैं.

    शिवसेना नेता कुचिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 313 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है.

    कुचिक की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम निकल चुकी हैं.

    कुचिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 313 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है.

    मुंबई में 2021 में आपराधिक मामलों में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

    कोविड की वजह से आंशिक लॉकडाउन लगाए जाने के बावजूद अपराध में कोई कमी नहीं आई.

    मुंबई पुलिस ने मंगलवार को आंकड़े जारी किए है.

    शहर में 2021 में कुल 64656 आपराधिक मामले दर्ज हुए.

    इससे पहले 2020 में कुल 51068 केस दर्ज हुए थे.

    मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने सालाना सम्मेलन में ये आंकड़े सामने रखे है.

    हर साल शहर में अपराध में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

    साल 2019 में कुल 41951 मामले दर्ज हुए थे तो वहीं 2018 में 33182 केस ही रिपोर्ट हुए थे.

    चार साल के अंदर मुंबई में अपराध में 94 फीसदी का उछाल देखा गया है.

    Share With Your Friends If you Loved it!