• Wed. Nov 6th, 2024

    यह शायरी नागपुर के संविधान चौक पर व्हीलचेयर पर बैठे SSCGD-2018 के अभ्यर्थी ने कैमरे के सामने सुनाई। व्हीलचेयर पर क्यों? क्योंकि 4 मार्च 2022 से वह अपनी मांग को लेकर आमरण अनशन पर थे। अभ्यर्थियों की मांग है कि उन्हें सेना में नियुक्ति दी जाए। क्योंकि वह परीक्षा पास हैं। दौड़ निकाल चुके हैं और मेडिकली फिट हैं। सरकार के पास पद भी खाली है।

    जब सब सही है तो फिर पेंच कहां फंस रहा है? आइए शुरू से बात करते हैं।

    2018 में 54 हजार पदों पर भर्ती निकली जो बाद में 60 हजार हो गई
    SSC यानी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 21 मई 2018 को कॉस्टेबल की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला। SSCGD-2018 भर्ती की संख्या विज्ञापन निकालते समय 54 हजार थी। लेकिन बाद में इसे 60,210 कर दिया गया। ये भर्तियां CRPF, BSF, CISF, NIA और असम राइफल्स में होनी थी। 21 जुलाई 2018 से 20 जुलाई 2018 तक फॉर्म भरे गए।

    52 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा जिसमें 30 लाख ने परीक्षा दी
    फॉर्म भरने वालों की उम्र 18 से 23 के बीच तय की गई। SSCGD-2018 यानी 2 अगस्त 1995 के पहले पैदा हुए और 1 अगस्त 2000 के बाद पैदा हुए अभ्यर्थी अप्लाई नहीं कर सकते थे। कुल 52,20,335 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा। फरवरी 2019 में लिखित परीक्षा हुई तो 30,41,284 अभ्यर्थी शामिल हुए। 22 लाख अभ्यर्थी परीक्षा ही नहीं देने गए। लिखित परीक्षा के बाद 5,54,903 अभ्यर्थियों को अगस्त 2019 में फिजिकल परीक्षा के लिए बुलाया गया। इस परीक्षा में सिर्फ 5 किमी की दौड़ थी। लांग या हाई जंप नहीं था।

    SSCGD-2018 भर्ती की संख्या विज्ञापन निकालते समय 54 हजार थी

    फिजिकल परीक्षा में 3,83,860 छात्र शामिल हुए।

    इसमें 1,75,370 अभ्यर्थियों ने फिजिकल परीक्षा को भी पास कर लिया।

    जनवरी 2020 में इन सभी अभ्यर्थियों को मेडिकल के लिए बुलाया गया जहां 1.09 लाख अभ्यर्थी पास हो गए।

    यहीं मामला फंस गया।

    एसएससी के पास पद 60,210 थे और पास होने वाले अभ्यर्थी 49 हजार अधिक थे।

    भर्ती रुक गई।

    इसी बीच केंद्रीय मंत्री ने आंकड़े जारी किए तो अभ्यर्थी उम्मीद से भर गए।

    केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में बताया सेना में 1.11 लाख पद खाली हैं
    विपक्ष ने सरकार से सेना में खाली पदों की संख्या पूछा तो 21 मई 2020 को जवाब देने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय खड़े हुए। उन्होंने बताया कि सेना में इस वक्त 1,11,093 पद खाली हैं। उन्होंने विभाग के आधार पर बताया कि BSF में 28,926, CRPF में 26,506, CISF में 23,906, SSB में 18,643, ITBP में 5,784 और असम रायफल्स में 7,328 पद खाली हैं।

    60 हजार के बजाय 55 हजार को दी जॉइनिंग तो छात्रों ने शुरू कर दिया आंदोलन
    21 जुलाई 2020 को एसएससी ने कटऑफ बदला और 1.09 लाख मेडिकल फिट अभ्यर्थियों में 55,912 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी।

    पहले से तय सीटों में भी 4,298 सीटों की कमी कर दी गई।

    यहां से अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

    पहले यह आंदोलन राज्य के स्तर पर था|

    लेकिन इसके बाद आंदोलनकारी अभ्यर्थी 27 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने पहुंच गए।

    Share With Your Friends If you Loved it!