• Mon. Dec 23rd, 2024

    वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर का सर्वे तीसरे दिन सोमवार को पूरा हो गया। कल कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

    सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के डॉ. सोहनलाल बाहर आए तो उन्होंने बड़ा दावा किया।

    सोहनलाल ने कहा- बाबा मिल गए। जिन खोजा तिन पाइयां। तो समझिए, जो कुछ खोजा जा रहा था, उससे कहीं अधिक मिला है।

    इसके बाद पश्चिमी दीवार के पास जो 75 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा और 15 फीट ऊंचा मलबा अब हमारा अगला कदम है।

    उधर, मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं मिला। एडवोकेट कमिश्नर के नेतृत्व में वादी-प्रतिवादी पक्ष के 52 लोगों की टीम ने सुबह 8 बजे परिसर में एंट्री की।

    सूत्रों के मुताबिक, सर्वे में शामिल एक व्यक्ति को अंदर की खबर लीक करने के आरोपों में हटाया गया।

    वहीं, ज्ञानवापी के अंदर तालाब का पानी निकाल कर उसकी वीडियोग्राफी कराई जा सकती है।

    हिंदू पक्ष ने तालाब की तलहटी की भी जांच करने की मांग की थी।

    मंगलवार को कोर्ट में सौंपी जानी है रिपोर्ट

    17 मई, यानी मंगलवार को सर्वे की रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट में सौंपी जानी है।

    अब तक के सर्वे में जो कुछ मिला है एडवोकेट कमिश्ननर अजय मिश्र इसकी रिपोर्ट बनाएंगे।

    सर्वे में जो भी वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी हुई है उसकी चिप परिसर के बाहर निकलने से पहले ही अफसरों को सौंप दी जाती थी, ताकि उसके लीक होने का संभावना न हो।

    ज्ञानवापी विवाद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी सुनवाई है

    काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए गेट नंबर-1 पर लंबी लाइन

    ज्ञानवापी के पास वाले गेट नंबर-4 से काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

    ऐसे में गोदौलिया के दशाश्वमेध की ओर जाने पर गेट नंबर-1 से श्रद्धालुओं की एंट्री हो रही है।

    गेट नंबर एक से लेकर गोदौलिया चौराहे तक करीब 400 मीटर लंबी लाइन लगी है।

    Share With Your Friends If you Loved it!