Pulwama Attack के बाद जब पूरा देश खौल उठा तभी यहाँ निर्णय लिया गया की हम पाकिस्तान से बदला लेकर रहेंगे !
और तभी हमारे एयरफोर्स ने अपने सर्जिकल स्ट्राइक २ की पूरी तैयारी शुरू की थी !
और जब पूरा पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक तैयार हो रह था तभी भारतने एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को बड़ा धक्का दे दिया और यहाँ साबित किया की भारत कभी पिछेसे वॉर नहीं करता ! और इस अटैक में भारतने २६ फेब्रुअरी २०१९ रात ३:३० बजे पुरे १०००किलोग्राम के बम फेंके और पाकिस्तान ३२५ लोगोंको उदा दिया !
भारतीय सेना में कुल कर्मचारियों की बात करें तो हमारे देश में 1.2 मिलियन यानि 12 लाख से ज्यादा सैनिक हैं, जो हर समय युद्ध के लिए तैयार रहते हैं। इनके अलावा भारत के पास करीब 10 लाख रिजर्व फोर्स यानि अर्द्धसैनिक बल (बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, आरएएफ आदि) के सैनिक हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान की बात करें तो पड़ोसी के पास करीब साढ़े छह लाख एक्टिव सैनिक हैं और करीब पांच लाख रिजर्व फोर्स है। यानि, पाकिस्तान के पास कुल करीब 11 लाख जवान हैं, जो भारत के मुकाबले अाधे हैं।
यहाँ हमारे देश बैदेही गरवा की बात है की भारतने बदला लिया भी और यहाँ साबित कर दिखाया की भारत भी कुछ काम नहीं है !इस सर्जिकल स्ट्राइक२ के बाद पुरे देशभरमे ख़ुशी की लहर चमक उठी !
Comments are closed.