हाल ही में कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई थी। इसी शहर में अपने रोड शो के दौरान एक युवक प्रधानमंत्री की कार के काफी करीब आ गया। जिस वक्त ये वाकया हुआ, उस दौरान पीएम मोदी की कार का दरवाजा खुला हुआ था और वह जनता का अभिवादन कर रहे थे। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने इस युवक को पीएम के पास पहुंचते ही पकड़ लिया और पीछे की ओर धकेल दिया।
बता दें कि पीएम मोदी कर्नाटक में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने हुबली में रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया। इसी दौरान उनकी सुरक्षा में चूक हुई। हालांकि पुलिस कमिश्नर ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा है कि ये सुरक्षा में चूक नहीं है।
क्या है राष्ट्रीय युवा दिवस
दरअसल भारत सरकार ने 1984 में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस घोषित किया था। 12 जनवरी को ही स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था। उनकी प्रेरणा देश के युवाओं को रास्ता दिखाती रहे और युवा उनको याद करते रहें, इसीलिए इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं।