• Wed. Nov 6th, 2024

    कॉल ड्रॉप : TRAI सख्त, टेलिकॉम कंपनियों पर लगाया 56 लाख का जुर्माना

    TRAI
    • भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण  ( TRAI )  ने टेलिकॉम कंपनियों पर कॉल ड्रॉप के के लिए सेट किए गए बेंचमार्क को पूरा नहीं करने पर 56 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
    • टेलिकॉम मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा राज्य सभा में पेश डेटा के मुताबिक, सर्वाधिक 22 लाख रुपये का जुर्माना टाटा टेलिसर्विसेज पर लगाया गया, जो भारती एयरटेल के साथ मर्जर प्रोसेस में है।
    • आपको बता दें कि नियामक ने यह जुर्माना जनवरी से मार्च और अप्रैल से जून की तिमाही के लिए लगाया है। Idea सेल्युलर पर पहली और दूसरी तिमाही में क्रमश: 10 लाख रुपये और 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
    • वहीं, सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL) पर भी इन दोनों तिमाही के लिए क्रमश: 2 लाख और 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। नियामक ने भारती एयरटेल के साथ विलय करने वाली कंपनी Telenor पर भी 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
    • सिन्हा ने कहा, ‘सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप, ट्रैफिक में इजाफे के बावजूद ट्राई के सर्विस क्वॉलिटी मानकों के संबंध में टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स की सेवाओं में सुधार देखा जा रहा है।
    • TRAI के मुताबिक जुलाई 2015 से अबतक देश भर में लगभग 9.74 लाख मोबाइल टावर्स (2G/3G/4G-LTE) लगाए गए हैं। जिसके बाद से देश में कुल मोबाइल टावर्स की संख्या बढ़कर लगभग 20.7 लाख पहुंच गई है (यह आंकड़ा नवंबर 2018 तक का ह

     

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.