• Fri. Nov 22nd, 2024

    छत्तीसगढ़ में गृह विभाग की तरफ से धरना, प्रदर्शन को लेकर जारी किए गए आदेश को वापस लेने की मांग के तहत भाजपा सोमवार से प्रदेशभर में जेल भरो आंदोलन करने जा रही है। ऐसे में राजधानी रायपुर की सड़कों पर भी भाजपा के दिग्गज नेता उतरेंगे और नारेबाजी करेंगे। भाजपाइयों के इस प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। छत्तीसगढ़ कई जगहों पर सड़कें बंद रहेंगी और जाम से परेशानी हो सकती है। ऐसे में दोपहर 12 बजे से पहले लोग अपने काम निपटा लें।

    भाजपा नेताओं के लिए ये जेलभरो अंदोलन चुनावी सक्रियता का बिगुल भी है। सभी बड़े नेता इस विरोध प्रदर्शन में पूरा जोर लगाते दिखेंगे। बाकायदा बैठक लेकर सभी दिग्गजों को उनकी जिम्मेदारी दी गई है। छत्तीसगढ़ जेल भरो मार्च करने के लिए भाजपा नेता तेलीबांधा, कालीबाड़ी, आजाद चौक, फाफाडीह की सड़कों पर जमा हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ ये प्रदर्शन भाजपा पूरे प्रदेशभर में करेगी। इसके लिए अलग-अलग जिलों में तैयारियां की गई हैं। रायपुर में सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित तमाम नेता सड़क पर उतरेंगे।

    इन जगहों पर जुटेंगे भारतीय जनता पार्टी के नेता

    • तेलीबांधा तालाब में शंकर नगर, तेलीबांधा, सिविल लाइन इलाके के भारतीय जनता पार्टी नेता पहुंचेंगे। इस जगह से जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, छगन मूंदड़ा की अगुवाई में नेता आगे बढ़ेंगे।
    • फाफाडीह चौक ओवर ब्रिज के नीचे, गुढ़ियारी, बिरगांव, भनपुरी, फाफाडीह इलाके के भारतीय जनता पार्टी के नेता जुटेंगे।
    • आजाद चौक इलाके में जवाहर नगर, तत्यापारा, डीडी नगर, रामसागर पारा लाखेनगर के भारतीय जनता पार्टी के नेता जमा होंगे। यहां प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत, नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे जैसे पदाधिकारी विरोध प्रदर्शन करेंगे।
    • कालीबाड़ी चौक पर गहमा-गहमी रहेगी। यहां सदर बाजार, पुरानी बस्ती और ग्रामीण मंडल के लोग पहुंचेंगे। यहां प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नंदकुमार साहू और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू करेंगे।
    • पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, संजय श्रीवास्तव, बीरगांव की पूर्व महापौर अंबिका यदु, रायपुर ग्रामीण के नेता, खरोरा मंडल, विधानसभा मंडल, तिल्दा मंडल के नेता भी इस विरोध प्रदर्शन करते नजर आएंगे।छत्तीसगढ़ में गृह विभाग की तरफ से धरना, प्रदर्शन को लेकर जारी किए गए आदेश को वापस लेने की मांग के तहत भाजपा सोमवार से प्रदेशभर में जेल भरो आंदोलन करने जा रही है

    छत्तीसगढ़ में गृह विभाग की तरफ से धरना,

    8 सड़कें रहेंगी बंद, इनके इस्तेमाल से बचें

    • ओसीएम चौक से काली माई मंदिर मार्ग
    • शास्त्री चौक से खजाना चौक (कलेक्ट्रेट चौक)
    • आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक(भगत सिंह चौक )
    • पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक
    • बंजारी चौक से राजभवन चौक
    • सर्किट हाउस अभियंता चौक से सी एम हाउस की ओर
    • इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर
    • भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर

    इस फैसले का विरोध

    पिछले दिनों गृह विभाग की तरफ से एक आदेश भी जारी किया गया।

    इसमें तमाम धरना, निजी, सार्वजनिक कार्यक्रम, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों, जुलूस, रैली, भूख हड़ताल|

    जैसे कार्यक्रमों को लेकर एक गाइडलाइन जारी की गई है।

    इसमें प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी को निर्देशित किया गया।

    यह कहा गया है कि सभी सार्वजनिक आंदोलन, धरना प्रदर्शन, राजनीतिक कार्यक्रम वगैरह|

    अब जिला प्रशासन से बिना अनुमति के आयोजित नहीं किए जा सकेंगे।

    सरकार के इसी फैसले का विरोध भाजपा कर रही है।

    Share With Your Friends If you Loved it!