• Thu. Jan 23rd, 2025

    मेड इन इंडिया डोर्नियर-228 विमान मंगलवार को अपनी पहली उड़ान भरेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि असम के डिब्रूगढ़ से अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट तक इसका संचालन किया जाएगा। विमान को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हरी झंडी दिखाएंगे।

    डोर्नियर 228 की खासियत

    17-सीटर डोर्नियर-228 दिन और रात के संचालन में सक्षम है।

    यह लाइट ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उत्तर पूर्वी राज्यों में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा।

    यह पहाड़ी इलाकों में छोटे रनवे पर उड़ान भरने और लैंड करने में सक्षम है।

    पहला डोर्नियर 228 विमान 7 अप्रैल को मिला

    इस विमान को सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है और इस हवाई सेवा का संचालन सरकारी एयरलाइंस कंपनी अलायंस एयर करेगी।

    अलायंस एयर ने फरवरी में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ एग्रीमेंट किया था।

    इसमें दो 17-सीटर डोर्नियर -228 विमानों की आपूर्ति के लिए बात हुई थी।

    एयरलाइन को अपना पहला डोर्नियर -228 विमान 7 अप्रैल को मिला था।

    कनेक्टिविटी बढ़ाने में मिलेगी मदद

    ‘उड़े देश का आम नागरिक (UDAN)’ के तहत क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ( RCS), नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने नॉर्थ ईस्टर्न रीजन (NER) को प्राथमिकता दी है।

    इससे NER के लिए इंटर और इंट्रा कनेक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिली है।

    उनका मानना है कि NER का विकास न केवल स्ट्रैटेजिक इंपॉर्टेंस का हिस्सा है।

    बल्कि भारत के विकास का भी हिस्सा है। NER में कनेक्टिविटी जरूरी है।

    समारोह में मौजूद रहेंगे बिस्वा और खांडू

    उद्घाटन समारोह में नागरिक उड्डयन मंत्री के अलावा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी मौजूद रहेंगे। वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव, राजीव बंसल, उषा पाधी और अंबर दुबे, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव और असम और अरुणाचल प्रदेश की राज्य सरकारों के अन्य नेता, एलायंस एयर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

    Share With Your Friends If you Loved it!