प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले अपने भाषण के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं। लोग MyGov ओपन फोरम या नरेंद्र मोदी साइट या ऐप पर अपने सुझाव दे सकते हैं।15 अगस्त को होने वाला भाषण पर इस कार्यकाल का लालकिले से दिया जाने वाला नरेंद्र मोदी का आखिरी भाषण होगा। ऐसे में सबकी नजरें इस भाषण पर हैं।
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ’15 अगस्त के भाषण को लेकर आपके क्या विचार और आइडिया हैं। उन्हें मेरे साथ खासतौर से बने फोरम नरेंद्र मोदी ऐप पर साझा करें। आप मायगोव https://www.mygov.in/group-issue/give-suggestions-prime-ministers-speech-independence-day-2018/ पर भी अपने सुझाव शेयर कर सकते हैं। आने वाले दिनों में मैं आपके सुझावों के मिलने का इंतजार करुंगा।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अपना आइडिया पहुंचाने के लिए आपको सरकार की वेबसाइट mygov.in पर जाना होगा यहां कमेंट बॉक्स दिए गए हैं। जहां आप कमेंट के जरिए अपने आइडिया पीएम तक पहुंचा सकते हैं।बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश की जनता से संवाद कायम करते हैं। इस कार्यक्रम के लिए वे लोगों से उनके सुझाव भी मांगते हैं, और लोग भी बड़ी संख्या में पत्र लिखकर, वीडियो भेजकर या फिर सोशल मीडिया के जरिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल करने के लिए अपने सुझाव भेजते हैं। सरकारी वेबसाइट माईगॉव डॉट इन के मुताबिक लोगों से कहा जाता है कि वे अपने सुझाव भेजें जिसे प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर होता है जिसमें प्रधानमंत्री लोगों की नियमित जिंदगी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं।
Comments are closed.