• Tue. Nov 5th, 2024

    ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे होने पर जारी होगा 100 रुपये का नया सिक्का

    प्रधान मंत्री के पद पर अपनी चढ़ाई के बाद, नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ नामक एक रेडियो कार्यक्रम शुरू किया जिसमें उन्होंने भारत के नागरिकों के साथ अपने विचारों और भावनाओं पर चर्चा की। इस शो ने अपार लोकप्रियता हासिल की है और इस महीने इसकी 100वीं कड़ी का जश्न मनाने के लिए तैयार है। इस मील के पत्थर के सम्मान में पीएम मोदी 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करेंगे।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘मन की बात’ वाला सिक्का बहुत ही खास होगा। उस पर माइक्रोफोन बना होगा, साथ ही साल वाली जगह पर 2023 लिखा जाएगा। इस सिक्के पर ‘मन की बात 100’ भी लिखा होगा। हालांकि अभी इसकी कोई तस्वीर जारी नहीं की गई है।

    सिक्के के आगे के भाग में अशोक स्तम्भ का सिंह होगा, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा रहेगा। इसके अलावा हिंदी-अंग्रेजी में भारत/India लिखा होगा। खास बात ये है कि इस सिक्के पर रुपये का चिन्ह ₹ भी बना होगा। इस सिक्के को बनाने में रजत, तांबा, निकिल और जस्ता का इस्तेमाल किया गया। इसकी गोलाई 44 मिलीमीटर है। वहीं जहां पर माइक्रोफोन बना होगा, वहां पर विशेष तरह से डिजाइन ध्वनि तरंगे भी बनी होंगी।

    30 अप्रैल को होगा प्रसारण

    ‘मन की बात’ प्रोग्राम पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक था। इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को दशहरे पर हुई थी। तब से महीने के आखिरी रविवार को पीएम मोदी जनता से ‘मन की बात’ करते हैं। 30 अप्रैल को इसके 100 एपिसोड पूरे होने के उपलक्ष्य में कई जगहों पर विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी।

    100 जगहों पर 100 लोग सुनेंगे

    वहीं हर लोकसभा क्षेत्र में 100 जगहों पर इसको सुनने की व्यवस्था की जाएगी। वहां पर 100-100 लोग इसे सुनेंगे। इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इसका प्रसारण देखेंगे। मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को भी इससे जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!